इधर भारत-पाक लड़ते रह गए, उधर बांग्लादेश ने मारी बाजी, शुरू हुई Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
एलन मस्क की कंपनी SpaceX द्वारा संचालित Starlink इंटरनेट सेवा ने बांग्लादेश में अपनी शुरुआत कर दी है. यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध होगी और इसका मकसद इंटरनेट कनेक्टिविटी को तेज, भरोसेमंद और राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त बनाना है.

Starlink service launch in Bangladesh: Starlink ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत के पड़ोसी देश में लॉन्च कर दिया है. एलन मस्क की कंपनी ने भूटान के बाद बांग्लादेश में भी स्टारलिंक की सर्विस को शुरू कर दिया है. यह सर्विस अमेरिकी टेक एलन मस्क की कंपनी SpaceX की ओर से संचालित की जाती है. इस सेवा की शुरुआत ऐसे समय पर हुई है जब बांग्लादेश इंटरनेट सेवाओं को अधिक स्थिर और भरोसेमंद बनाने के लिए बड़े कदम उठा रहा है. स्टारलिंक की यह सेवा पूरे देश में अब उपलब्ध है. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
क्या है कीमत?
कंपनी ने एक्स पर लिखा, “स्टारलिंक की हाई-स्पीड और कम-विलंबता वाली इंटरनेट सेवा अब बांग्लादेश में चालू है.” स्टारलिंक की सर्विस ग्राहकों को हर महीने 4,200 टका (लगभग 2,940 रुपये) में मिलेगी. इसके लिए एक बार का सेटअप शुल्क 47,000 टका (लगभग 32,900 रुपये) देना होगा जिसमें सेटअप के लिए जरूरी इक्विमेंट लगाए जाते हैं. राजनीतिक संकट के बावजूद स्टारलिंक की ये सर्विस जारी रहेगी. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस जो कि एक नोबेल शांति पुरस्कार विजेता भी हैं, ने कहा कि स्टारलिंक जैसी सैटेलाइट सर्विस उन परिस्थितियों में भी काम करेगी जब देश में राजनीतिक अस्थिरता हो. उन्होंने कहा, “ये सर्विस अब एक ऐसा समाधान है जिसे कोई भी राजनीतिक संकट या सरकार की कार्रवाई बाधित नहीं कर सकती.”
देशभर में बंद हो गई थी इंटरनेट सर्विस
मालूम हो कि यूनुस ने पिछले साल अगस्त में अंतरिम सरकार की कमान संभाली थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना देशव्यापी हिंसक विरोधों के चलते भारत चली गई थीं. उस समय सरकार ने देश भर में इंटरनेट और मोबाइल संदेश सेवाएं (SMS) बंद कर दी थी. सरकार के इस कदम से बांग्लादेश के आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. यूनुस के सहयोगी फैज अहमद तैय्यब ने इस सेवा को “प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक स्थायी और भरोसेमंद विकल्प” बताया. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि इससे उन लोगों को फायदा होगा जो स्थिर, तेज और विश्वसनीय इंटरनेट की मांग करते हैं.
70 से ज्यादा देशों में स्टारलिंक सर्विस
स्टारलिंक ने हाल के सालों में वैश्विक स्तर पर तेजी से विस्तार किया है. वर्तमान में यह सेवा 70 से अधिक देशों में उपलब्ध है और कंपनी का फोकस भारत, बांग्लादेश जैसे उभरते बाजारों पर है. स्टारलिंक का उद्देश्य ऐसे क्षेत्रों तक इंटरनेट पहुंचाना है, जहां पारंपरिक फाइबर या ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं. और अगर है भी उनकी सर्विस या इंटरनेट स्पीड खराब है- जैसे कि दूरदराज के गांव, पहाड़ी इलाके या समुद्री क्षेत्र. सैटेलाइट इंटरनेट के माध्यम से यह सेवा बिना किसी ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के भी उपलब्ध कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- भूख से मर रहा पाकिस्तान! 1.1 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार, 17 लाख मौत की कगार पर
Latest Stories

आतंकिस्तान के जिहादी जनरल ने थपथपाई अपनी पीठ, भारत से पिटने का लिया इनाम, बना फील्ड मार्शल

उबलने लगेगा समुद्र, जापान के ‘न्यू बाबा वंगा’ के भविष्यवाणियों से मचा तहलका; यात्रा रद्द कर रहे पर्यटक

भूख से मर रहा पाकिस्तान! 1.1 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार, 17 लाख मौत की कगार पर
