जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैल चुका है रोग

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है. कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल चुका है, जिससे स्थिति गंभीर मानी जा रही है. कैंसर कोशिकाएं पहले ही उनकी हड्डियों में प्रवेश कर चुकी थीं, जिससे इलाज की चुनौती और बढ़ गई है.

जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर Image Credit: tv9

Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हो गया है. हाल ही में कराए गए मेडिकल चेकअप में यह बीमारी सामने आई. बताया गया है कि पेशाब में समस्या के बाद उन्होंने मेडिकल जांच करवाई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने कैंसर की पहचान की. फिलहाल यह कैंसर उनकी हड्डियों तक पूरी तरह फैल चुका है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर मानी जा रही है.

ग्लीसन स्कोर 9, कैंसर गंभीर अवस्था में

प्रोस्टेट कैंसर को ग्लीसन स्कोर के आधार पर 1 से 10 तक रेट किया जाता है. यह स्कोर दिखाता है कि कैंसर कोशिकाएं कितनी असामान्य दिखती हैं. जो बाइडेन का ग्लीसन स्कोर 9 पाया गया है, जो बताता है कि उनका कैंसर अत्यंत गंभीर अवस्था में है और तेजी से फैलने वाला है.

डोनाल्ड ट्रंप ने जताई संवेदना

जो बाइडेन की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चिंता जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैं और मेलानिया, जो बाइडेन की हाल की मेडिकल रिपोर्ट सुनकर दुखी हैं. हम बाइडेन और उनके परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं और कामना करते हैं कि जो बाइडेन जल्द और पूरी तरह से ठीक हो जाएं.

राजनीति में लंबा अनुभव

जो बाइडेन वर्ष 2021 से 2025 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं. वर्ष 2024 में उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए दोबारा राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया था. वे अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले व्यक्ति रहे हैं. इसके पहले वह उपराष्ट्रपति के पद पर भी कार्य कर चुके हैं और अमेरिकी राजनीति में उनका अनुभव कई दशकों का रहा है.

क्या है प्रोस्टेट कैंसर?

क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, स्किन कैंसर के बाद प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, 100 में से लगभग 13 मेल को अपने जीवनकाल में प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है. यह कैंसर प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है, जो पुरुषों में मूत्राशय के ठीक नीचे स्थित होती है. इसकी खासियत ये भी है कि कई बार यह कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है और वर्षों बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं, जबकि कुछ मामलों में यह तेजी से फैलता है और शरीर के दूसरे हिस्सों, जैसे कि हड्डियों तक पहुंच जाता है. बाइडेन के मामले में भी कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है, जिससे यह और अधिक गंभीर हो गया है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका-जापान में भारत के मोबाइल फोन कर रहे हैं तूफानी एंट्री, 5 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा; पेट्रोल-हीरे छूटे पीछे