मुर्गे वाला होटल, दुनिया में सबसे बड़ा, स्विमिंग पूल से लेकर सब कुछ
क्या आपने कभी किसी चिकन के शेप में बिल्डिंग देखी है? अगर नहीं देखी है तो आपको फिलीपींस का रुख करना पड़ेगा. आर्किटेक्ट में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ये बिल्डिंग खूब लुभाने वाली है.

आप चिकन खाते हैं या नहीं, ये बात बाद में की जाएगी. लेकिन क्या आपने कभी किसी ‘चिकन’ के शेप में होटल देखी है? अगर नहीं देखी है तो आपको फिलीपींस का रुख करना पड़ेगा. आर्किटेक्ट में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ये होटल खूब लुभाने वाली है. चिकन शेप में दिखने वाली इमारत कैम्पुएस्टोहन के नेग्रोस ऑक्सिडेंटल में बनी है. ये इमारत फिलीपींस के कैम्पुएस्टोहान हाईलैंड रिजॉर्ट का एक हिस्सा है. इस इमारत पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का ठप्पा लग गया है.
क्या है किराया?
115 फीट की लंबाई और 40 फीट की चौड़ाई के साथ 92 फीट लंबे इस विशाल इमारत को गिनीज बुक में शामिल कर लिया गया है. इस इमारत में 15 कमरे हैं जिनमें एसी, बड़े बेड, स्विमिंग पूल, बड़ी टीवी जैसे तमाम सुविधाओं से लैस है. अगर आप यहां जाने और ठहरने का मन बना रहे हैं तो बताते चलें कि प्रति रात कमरे का किराया तकरीबन 6,500 रुपये (4,500 पेसो) से शुरू होता है.
कितने समय में बनी इमारत?
इस इमारत को बनाने का आईडिया रिकार्डो कैनो ग्वापो टैन का है. टैन की पत्नी ने रिजॉर्ट के लिए जमीन खरीदी जिसके बाद उसपर मुर्गे के आकार वाले इमारत को बनाने का काम शुरू किया गया. तकरीबन 6 महीने की प्लानिंग के बाद 10 जून, 2023 को इमारत का निर्माण शुरू हुआ. तकरीबन 15 महीनों के बाद 8 सितंबर, 2024 को होटल का काम पूरा हुआ.
ये भी पढ़ें- भारत में विदेशी कंपनियां कर रही ‘सेहत’ के साथ समझौता, बेच रहीं घटिया प्रोडक्ट्स?

एक्स पर किया ट्वीट
सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि फिलीपींस के नेग्रॉस ऑक्सिडेंटल में स्थित विचित्र होटल, चिकन के शेप में बना हुआ है. ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बन गई है.
Latest Stories

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बड़ी राहत, ट्रम्प ने लिया यू-टर्न; विदेशी छात्रों का वीजा फिर से बहाल

जापान से बड़ी हो गई अमेरिका के इस राज्य की इकॉनमी, GDP बढ़कर हुई इतनी

भारत के एक्शन मोड से कांपा पाक, माना 30 साल से आतंकियों की कर रहा फंडिंग; अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा
