ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, EU पर 50 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान, एक जून से लागू होगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कि है कि 1 जून से यूरोपीय संघ (EU) से आयातित वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने इसका कारण बातचीत में गतिरोध और यूरोपीय संघ की ओर से अनुचित व्यवहार को बताया है. यह ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर किया.

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: Getty image

Trump Threatens 50% Tariffs On All EU Goods: अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 जून 2025 से EU से आने वाले प्रोडक्ट पर 50 फिसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर किया. जहां उन्होंने कहा कि EU के साथ बातचीत अब किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही. साथ ही यूरोप पर अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप भी लगाया है.

क्या कहा ट्रंप ने ?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “यूरोपीय संघ, जिसे मूल रूप से अमेरिका को व्यापार में धोखा देने के लिए खड़ा किया गया था, अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है. उनके भारी व्यापार अवरोध, VAT टैक्स, कॉर्पोरेट पेनाल्टी और अमेरिकी कंपनियों पर बेबुनियाद मुकदमेबाजी ने अमेरिका को हर साल 250 बिलियन डॉलर से ज्यादा के घाटे में धकेल दिया है. ये अब और मंजूर नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “EU के साथ हमारी बातचीत अब कहीं नहीं जा रही है. इसलिए, मैंने 1 जून से 50 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. वहीं अगर कोई यूरोपीय कंपनी अमेरिका में उत्पादन करती है, तो उस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.”

यूरोपिय यूनियन की प्रतिक्रिया

ट्रंप के इस तीखे ऐलान पर यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस शेफकोविक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि EU अब भी ऐसा समझौता चाहता है जो दोनों पक्षों के हित में हो. उन्होंने बताया अमेरिका और EU के बीच व्यापारिक रिश्तों का आधार आपसी सम्मान होना चाहिए, न कि धमकी और दबाव.

पहले भी हुई नोकझोक

वहीं अप्रैल में राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका में आने वाले अधिकतर सामानों पर कम से कम 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा और यूरोपीय संघ (EU) से आने वाले सामानों पर 20 फीसदी टैरिफ लगेगा. इसके बाद इन सभी टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया गया ताकि हर देश के साथ बातचीत करके नया व्यापार समझौता किया जा सके. लेकिन अब लग रहा है कि यूरोपिय यूनियन के साथ बातचीत अटक गई है, क्योंकि ट्रंप ने साफ कहा है कि वह सीधे 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. हालांकि इससे पहले भी ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि EU अमेरिका के साथ सही व्यवहार नहीं करता. उनका आरोप है कि EU अमेरिका की कारों की बिक्री पर भी पाबंदी लगाता है.

इसे भी पढ़ें- कौन है बांग्लादेश का आर्मी चीफ, जिसने हिला दी यूनुस की कुर्सी