आईएमएफ वर्ल्ड जीडीपी रैंकिंग में 5वें स्थान पर भारत, देखें शीर्ष 10 और कौन सबसे अमीर, कौन सबसे गरीब

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अगस्त 2024 के आंकड़ों के मुताबिक भारत जल्द ही 4 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार करने की दहलीज पर खड़ा है. जानें दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बारे में और साथ ही जानिए दुनिया के 10 सबसे अमीर और गरीब देश कौनसे हैं.

आईएमएफ के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया की 10 र्शीष अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़़रही है. Image Credit: freepik

सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी किसी देश की अर्थव्यवस्था के आकलन का सबसे अहम पैमाना है. किसी देश के जीडीपी को मापने के लिए पारंपरिक तौर पर व्यय को आधार बनाया जाता है. इसके कुल राशि उपभोक्ता वस्तुओं, नए निवेशों, सरकारी व्यय और निर्यात के शुद्ध मूल्य पर व्यय को जोड़कर निकाली जाती है। यहां हम आपको बता रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अगस्त 2024 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बारे में और साथ ही जानिए दुनिया के 10 सबसे अमीर और गरीब देश कौनसे हैं. वहीं, जीडीपी के लिहाज से भारत की दुनिया में क्या स्थिति है.

जीडीपी मे दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाएं

28 लाख करोड़ डॉलर के साथ अमेरिका जीडीपी के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 18 लाख करोड़ डॉलर के साथ चीन, जर्मनी 4.5 लाख करोड़ डॉलर के साथ तीसरे, 4.1 लाख करोड़़ के साथ जापान चौथे और 3.9 लाख करोड़ डॉलर के साथ भारत पांचवें स्थान पर है. देखें शीर्ष 10 देशों की सूची…

स्थान और देशजीडीपी (लाख करोड़ डॉलर में)जीडीपी प्रतिव्यक्ति (हजार डॉलर में)
1. अमेरिका28.7885.37
2. चीन18.5313.14
3. जर्मनी4.5954.29
4. जापान4.1133.14
5. भारत3.942.73
6. ब्रिटेन3.5051.07
7. फ्रांस3.1347.36
8. ब्राजील2.3311.35
9. इटली2.3239.58
10. कनाडा2.2454.87
आईएमएफ के 21 अगस्त, 2024 के आंकड़ों पर आधारित

शीर्ष 20 में शामिल हैं ये देश

स्थान और देशजीडीपी (लाख करोड़ डॉलर में)
11. रूस2.06
12. मेक्सिको 2.02
13. ऑस्ट्रेलिया 1.79
14. दक्षिण कोरिया 1.76
15. स्पेन 1.65
16. इंडोनेशिया1.48
17. नीदरलैंड्स1.14
18. तुर्किये   1.11
19. सऊदी अरब1.11
20. स्विट्जरलैंड0.938

अमेरिका

अमेरिका 1960 से अब तक लगातार जीडीपी के आकार के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है. बड़े आकार और 2.7 फीसदी की सकारात्मक विकास दर की वजह से यह लगातार शीर्ष पर बना हुआ है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सेवा, विनिर्माण, वित्त और प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों का योगदान है. 30 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले अमेरिका में एक बड़ा उपभोक्ता बाजार है.

चीन

जीडीपी के आकार के लिहाज से 1960 में चीन चौथे स्थान पर था, जो अब दूसरे स्थान है। चीनी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से विनिर्माण, निर्यात और निवेश पर निर्भर है। दशकों तक चीन की अर्थव्यवस्था 6-7 फीसदी की दर से विकास करती रही है. हालांकि, अब चीनी अर्थव्यवस्था की 4.6 फीसदी की दर से विकसित हो रही है. व्यापक कार्यबल, मजबूत सरकारी समर्थन, बुनियादी ढांचे की प्रगति और तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार के बाद भी चीनी अर्थव्यवस्था की गति धीमी हो रही है.

जर्मनी

अपने बेहतरीन इंजीनियरिंग कौशल के लिए विख्यात जर्मनी तमाम चुनौतियों के बाद भी दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है. जर्मन अर्थव्यवस्था मोटे तौर पर इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव, केमिकल और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में निर्यात पर निर्भर है. फिलहाल, यह 0.2 फीसदी सालाना की दर से विकसित हो रही है.

जापान

जापान की अर्थव्यवस्था अपनी प्रगतिशील तकनीक, विनिर्माण कौशल और सेवा उद्योग पर निर्भर है. ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनरी और वित्तीय क्षेत्र जापानी अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं। लंबे समय तक दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था रहा जापान अब चौथे स्थान पर खिसक गया है. फिलहाल, जापानी अर्थव्यवस्था करीब 0.9 फीसदी की गति से विस्तार कर रही है.

भारत

दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे तेजी से वृद्धि कर रहा है. आईएमएफ ने अप्रैल 2024 भारत की जीडीपी वृद्धि 6.8 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया. इसके बाद जुलाई 2024 में अपने पूर्वानुमान को संशोधित कर 7 फीसदी कर दिया। भारत की जीडीपी दर में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा वाहक ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती खपत है. 2024 में दुनिया की जीडीपी रैंकिंग में भारत 5वें स्थान पर है.

प्रतिव्यक्ति जीडीपी में दुनिया के 10 सबसे अमीर और गरीब देश

गरीब देशअमीर देश
1. दक्षिण सूडानलक्जमबर्ग
2. बुरुंडीमकाऊ एसएआर
3. मध्य अफ्रीकी गणराज्यआयरलैंड
4. कांगोसिंगापुर
5. मोजाम्बिककतर
6. नाइजरसंयुक्त अरब अमीरात
7. मलावीस्विट्जरलैंड
8. लाइबेरियासैन मैरिनो
9. मेडागास्करअमेरिका
10. यमननॉर्वे