इजरायल-हमास के नेता पहुंचे मिस्र, बंधकों की रिहाई बन सकती है गाजा युद्ध रोकने की चाबी, रिहा होंगे बंधक!

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की उम्मीद जगी है. मिस्र में दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बंधकों की रिहाई और युद्ध समाप्ति की बात कही. हमास ने ट्रम्प की शांति योजना की कुछ शर्तें स्वीकार की हैं. इस युद्ध में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 67,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष Image Credit: Canva/ Money9

Israel Palestine peace deal: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष पर अब युद्धविराम की संभावना बन रही है. मिस्र में रविवार को हमास के अधिकारियों ने इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने, बंधकों को रिहा करने और दो साल से चल रहे गाजा के युद्ध को रोकने के लिए बातचीत शुरू की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि गाजा में बंधकों को जल्द ही रिहा किया जाएगा.

इजरायली प्रतिनिधिमंडल मिस्र पहुंचा

इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में बातचीत के लिए पहुंचा. यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की उस योजना का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य दो साल पुराने युद्ध को खत्म करना है. हमास ने ट्रम्प के 20-सूत्रीय शांति योजना की कुछ शर्तों को स्वीकार किया है, जिसमें बंधकों की रिहाई और गाजा का प्रशासन फिलिस्तीनी अधिकारियों को सौंपना शामिल है. हालांकि, हमास कुछ अन्य मुद्दों पर बातचीत करना चाहता है.

ट्रम्प ने दी जानकारी

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमास और दुनिया के कई देशों के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है. इसका लक्ष्य बंधकों को रिहा करना, गाजा में युद्ध खत्म करना और मध्य पूर्व में लंबे समय से चली आ रही शांति स्थापित करना है.” उन्होंने कहा कि बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और पहला चरण इस हफ्ते पूरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के इस खास प्रस्ताव पर इजरायल सहमत, अब हमास की बारी, सोमवार को मिस्र में अहम वार्ता, गाजा में हमले बंद

हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र में

हमास का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिस्र पहुंचा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसका नेतृत्व गाजा प्रमुख खलिल अल-हय्या कर रहे हैं. यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और कतर के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर युद्ध को रोकने के लिए अब तक के सबसे बड़े प्रयास में हिस्सा ले रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हम जल्द ही जान जाएंगे कि हमास इस बातचीत को लेकर कितना गंभीर है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बातचीत कैसे आगे बढ़ती है.”

गाजा में मरने वालों की संख्या

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने हाल ही में 700 से अधिक लोगों के नाम जोड़े, जिनके डाटा की पुष्टि हुई है. मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं. संयुक्त राष्ट्र और कई स्वतंत्र विशेषज्ञ गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को विश्वसनीय मानते हैं.

Latest Stories

150 से अधिक देशों में साइबर हमले का अलर्ट, एप्पल और गूगल ने यूजर्स को किया सतर्क; जानें डिटेल्स

पुतिन के पास ‘दिव्य जल’ का खजाना, जिससे रुक जाता है बुढ़ापा, नहीं होती हैं बीमारियां, वैज्ञानिक हैरान!

तेल डिस्काउंट बनाम टैरिफ: 57 अरब डॉलर की रूस से तेल खरीद, पुतिन-मोदी की दोस्ती क्या ट्रंप पर पड़ेगी भारी

ट्रंप का बड़ा फैसला, 30 थर्ड वर्ल्ड देशों पर लगाएंगे नया ट्रैवल बैन; वाशिंगटन शूटआउट के बाद सख्ती

ट्रंप का सख्त फैसला, थर्ड वर्ल्ड से आने वाले माइग्रेंट को रोकेगा अमेरिका! ग्रीन कार्ड होल्डर की होगी दोबारा जांच

49% हिस्सेदारी का प्लान फेल…अब DBS ने बदला गेम! मलेशिया में बड़ी बैंकिंग डील की कर रहा तैयारी