पाकिस्तान की इस भिखारी फैमिली की दुनिया में चर्चा, दावत पर खर्च कर दिए 1.25 करोड़
यह दावत पाकिस्तान के गुजरांवाला में आयोजित की गई थी. भिखारी परिवार की दावत अब सुर्खियों में है. भिखारी परिवार ने करीब 20 हजार लोगों की दावत पर 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए.

यूं तो पाकिस्तान अक्सर अजीबोगरीब घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार जो घटना सामने आ रही है वो अमीरों को भी हैरान कर सकती है. दरअसल, बात ये है कि एक भिखारी परिवार ने करोड़ों रुपये खर्च करके करीब 20 हजार लोगों के लिए दावत का आयोजन किया था. यह दावत पाकिस्तान के गुजरांवाला में आयोजित की गई थी. इस दावत की खबर अब दुनियाभर में पहुंच गई है. भिखारी परिवार ने करीब 20 हजार लोगों की दावत पर 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं.
2000 से अधिक गाड़ियों की व्यवस्था
भिखारी परिवार ने मेहमानों को आमंत्रित किया और उन्हें उनके दावत की जगह तक पहुंचाने के लिए 2,000 से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था की. दावत गुजरांवाला के रहवाली रेलवे स्टेशन पर आयोजित की गई थी. दावत में कई शानदार आइटम्स भी उपलब्ध थे.
दावत का मेन्यू
दोपहर के भोजन में सिरी पाये, मुरब्बा और कई तरह की नॉनवेज डिश को शामिल किया गया था. डिनर में मटन, नान मटर गंज (मीठा चावल) और कई मिठाइयां शामिल थीं.कुल मिलाकर इस दावत के लिए 250 बकरों की बलि दी गई.
दुनियाभर में हो रही चर्चा
यह दावत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. वित्तीय संकट के दावों के बावजूद, इस तरह के भव्य आयोजन का खर्च उठाने की परिवार की क्षमता ने सभी को हैरान कर दिया है और लोग सोच रहे हैं कि आखिरी इतना पैसा कहां से आया होगा.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने भिखारी परिवार की प्रशंसा की, जबकि कुछ परिवार के ईमानदारी पर सवाल खड़े किए. हालांकि, लगभग सभी लोगों के मन में एक ही सवाल था कि भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार ने दावत के लिए आखिर इतना पैसा कहां से लाया. हालांकि, इन तमाम सवालों के बीच इस दावत की चर्चा दुनियाभर में हो रही है.
Latest Stories

अब चीन पर 500 फीसदी टैरिफ की तैयारी,अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प को दी हरी झंडी; रूस को फंडिंग का आरोप

ट्रंप का दावा – भारत नहीं खरीदेगा रूस से तेल, Ind-Pak युद्ध रुकवाने का भी लिया क्रेडिट, मोदी को बताया ग्रेट

चीन के साथ नहीं कुकिंग ऑयल का ट्रेड, अमेरिकी सोयाबीन नहीं खरीदने पर भड़के ट्रंप; लगाया आर्थिक हमले का आरोप
