पाकिस्तान का बड़ा दावा, कहा भारत ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइल; 3 एयरबेस तबाह

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. शनिवार को पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने उसके तीन हवाई अड्डों पर मिसाइलों से हमला किया. इनमें से एक अड्डा नूर खान बेस है. यह इस्लामाबाद के पास है और सेना के मुख्यालय के करीब है. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को दोपहर तक सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया.

भारत पाक युद्धविराम Image Credit: Money9live/Canva

India Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. शनिवार को पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने उसके तीन हवाई अड्डों पर मिसाइलों से हमला किया. इनमें से एक अड्डा नूर खान बेस है. यह इस्लामाबाद के पास है और सेना के मुख्यालय के करीब है. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को दोपहर तक सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया.

भारत के 26 ठिकानों पर हमला किया

ANI के अनुसार, पाकिस्तान ने शुक्रवार रात भारत के 26 ठिकानों पर हमला किया था. इसके जवाब में भारत ने भी शनिवार को पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमले किए. दोनों देशों की सेनाएं नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक-दूसरे पर गोलीबारी कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के डिब्बर इलाके में एक ज़ोरदार धमाका हुआ. इसके बाद वहां धुआं उठता दिखा. राजौरी में भी कई धमाकों से घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा.

यह भी पढ़ें: जम्मू एम्स को टारगेट कर रहा पाकिस्तान, बाड़मेर में ब्लैकआउट, सेना हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, शोरकोट के रफ़ीकी एयरबेस, और मुरीद एयरफोर्स बेस पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं है. शुक्रवार देर रात रावलपिंडी के पास तीन धमाके, एक बड़ा विस्फोट नूर खान एयरबेस के पास. विस्फोट की आवाज इस्लामाबाद तक सुनाई दी. हालांकि भारत ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

लोगों में मन में डर पैदा कर दिया

इस स्थिति ने दोनों देशों के लोगों में डर पैदा कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी कई बार तनाव हो चुका है, लेकिन इस बार मिसाइलों और हवाई हमलों की वजह से मामला और गंभीर हो गया है. दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस स्थिति पर नजर रख रहा है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सुरक्षित रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: अब बुरी तरह रोएगा पाकिस्‍तान, सिंधु समझौते पर मंसूबे पर फिरा पानी, वर्ल्ड बैंक बोला हम कुछ नहीं कर सकते

Latest Stories

खत्म होने के करीब रूस-यूक्रेन युद्ध! ट्रंप का दावा 95 फीसदी डील तय; डोनबास बना अड़चन

नए साल से बदले नियम: USA और UAE में सख्ती बढ़ी, जानें भारतीयों और NRIs पर पड़ेगा क्या असर?

महीनों बाद पाक का कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 36 घंटे में बरसाए 80 ड्रोन, नूर खान एयरबेस किया तबाह

महज 2 सेकंड में चीन में ट्रेन ने पकड़ी 700 किमी प्रति घंटा की स्पीड, बिजली जैसी रफ्तार देखकर दंग हुए लोग

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला