रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेनी एम्बेसडर ने दी जानकारी; बोले- तारीख तय करने पर चर्चा जारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसे लेकर यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के भारत दौरे की तारीख तय करने पर बातचीत चल रही है. ऐसे में दोनों देशों का यह कदम आपसी रिश्तों को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.

पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की Image Credit:

Modi-Zelensky Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसे लेकर यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के भारत दौरे की तारीख तय करने पर बातचीत चल रही है. ऐसे में दोनों देशों का यह कदम आपसी रिश्तों को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच फ्यूचर में आपसी संबंधों को मजबूत करने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का न्यौता दिया है. यूक्रेनी राजदूत ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत आएंगे. हालांकि वे कब आएंगे, फिलहाल इसकी तारीख कन्फर्म नहीं है.

पीएम मोदी ने पिछले साल कीव में दिया था न्यौता

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त 2024 को यूक्रेन की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था. दोनों नेताओं ने पिछले दो वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों के दौरान भी मुलाकात की है. जेलेंस्की का यह संभावित दौरा ऐसे समय में हो सकता है जब रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिकी सरकार बनी इंटेल कंपनी में हिस्सेदार, 8.9 अरब डॉलर में की सरप्राइज डील; शेयरों में 5 फीसदी की तेजी

ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में खास मुलाकात की. मुलाकात में जेलेंस्की के अलावा यूरोप के भी कई नेता मौजूद थे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच हुई वार्ता ने यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने की दिशा में एक बड़ा रास्ता खोल दिया है. साथ ही आने वाले समय में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का रास्ता भी खुल सकता है. इन घटनाओं के बीच जेलेंस्की का भारत दौरा अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- यह कुछ तेल और सिरके के मिलने जैसा है, पुतिन और जेलेंस्की की बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान