तीस साल पहले बाढ़ में इस गांव ने ले ली थी जलसमाधि, सूखे के कारण अब लिया नया जन्म
एथेंस में बाढ़ के चलते कल्लियो गांव डूब गया था, जोकि अब 30 साल बाद तालाबों के सूखने के बाद उभरकर सामने आया है. देश के प्रधानमंत्री ने भी लोगों से इस समय पानी को बर्बाद न करने की अपील की है.
ग्रीस में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते एथेंस के लगभग सभी तालाब सूख गए हैं. करीब 30 सालों में पहली बार ग्रीस में इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही है. पूरे देश में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. इसी बीच एथेंस का कल्लियो गांव फिर से सामने आया है. 30 साल पहले आई बाढ़ के चलते यह गांव डूब गया था, लेकिन अब भीषण गर्मी के कारण सभी तालाब, पानी के स्रोत सूखने की कगार पर हैं. वहां के एक प्रमुख तालाब के सूखने से ही अब कल्लियो गांव उभरकर सामने आया है.
बाढ़ के समय गांव में रहने वाले योर्गोस इओसिफिडिस ने बताया कि जब वो अपनी युवावस्था में थे, तभी गांव में बाढ़ आई थी . उसी समय उन्हें अपने परिवार सहित गांव छोड़कर ऊंचाई पर जाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि गांव के उभरे हुए घरों में से मेरे ससुर के दो मंजिले का घर भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब बाढ़ आई थी तब सभी गांववासियों ने अपने- अपने घर छोड़ दिए थे. सभी किसी न किसी सुरक्षित जगह अपनी जान बचाकर के चले गए थे.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, ग्रीस में अब तक का सबसे गर्म जुलाई का महीना रहा है. कल्लियो गांव के अध्यक्ष अपोस्टोलिस गेरोडिमोस ने राज्य एजेंसी एएनए को बताया कि पहले भी 1990 में ऐसी स्थिति हो चुकी है. यह दूसरी बार है जब कल्लियो फिर से सूखे के कारण सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई, तो जलस्तर और गिर जाएगा, जिससे समस्या पहले से कहीं अधिक गंभीर हो सकती है.
वहीं पास के गांव में रहने वाले एक 26 वर्षीय डॉक्टर ने इस समस्या के समाधान के लिए अपने सुझाव दिए हैं. उसने कहा कि इस इलाके में पिछले 2 सालों से बहुत कम बारिश हुई है इसीलिए सूखे जैसे हालात बने हैं. हमें इस कठिन समय में पानी के यूज को लेकर सावधान रहना होगा.
पानी बर्बाद करने से बचना होगा- प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकिस
देश में बने आपातकालीन संकट के बीच पीएम काइरियाकोस मित्सोताकिस ने लोगों से पानी बर्बाद न करने की अपील की. इस समय पानी का संकट है, जिसके चलते हमें पहले से सावधान होकर जल प्रबंधन के बारे में सोचना होगा. हमें सिस्टमैटिक ढंग से इस दिशा में काम करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रीस अपने 85 प्रतिशत पानी का उपयोग सिंचाई के लिए करता है इसलिए देश में और अधिक बांध बनाने की आवश्यकता है, जिससे इस संकट से निकला जा सके. हम लगातार इस पर काम भी कर रहे हैं.