ट्रंप को कतर से मिलेगा दुनिया का सबसे लग्जरी जेट, कीमत 3400 करोड़ रुपये, होगी सोने जैसी दीवार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे, जिसमें उन्हें कतर के शाही परिवार की ओर से एक अल्ट्रा-लक्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट में मिलेगा. यह विमान ट्रंप अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.
Trump Qatar Jet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन देशों के दौरे पर रवाना होंगे. इसके तहत वह सबसे पहले सऊदी अरब जाएंगे फिर कतर और आखिर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप को कतर के दौरे के दौरान शाही परिवार से एक लग्जरी बोइंग एयरक्राफ्ट गिफ्ट में मिलने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को कतर के शाही परिवार से फ्लाइंग पैलेस बोइंग 747-8 जंबो जेट मिलने वाला है. इसका इस्तेमाल वह एयर फोर्स वन के रूप में करेंगे.
ट्रंप के गिफ्ट में क्या होगा खास?
मध्य पूर्वी देश के अधिकारियों ने कहा कि यह गिफ्ट ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि सरकारों के बीच का गिफ्ट है. उन्होंने बताया कि विमान कतर के रक्षा मंत्रालय पेंटागन को दिया जा रहा है. यह लग्जरी विमान, जो अमेरिकी सरकार को अब तक मिले सबसे महंगे गिफ्ट्स में से एक है. इसकी कीमत तकरीबन 400 मिलियन डॉलर (तकरीबन 3,400 करोड़ रुपये) है. आइए जानते हैं कि ट्रंप को मिलने वाले कतर जेट में क्या-क्या खास होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के नए विमान में सोने जैसे रंग की दीवारें, मुलायम चमड़े के सोफे, शानदार कालीन और आलीशान सजावट है. इसे फ्रांस की मशहूर डिजाइन कंपनी अल्बर्टो पिंटो ने बनाया है. यह ट्रंप टावर की तरह दिखता है. दुनिया के सबसे शानदार प्राइवेट जेट के रूप में नामित ट्रंप की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले विमान में अल्ट्रा-शानदार इंटीरियर शामिल हैं.
लॉन्च एरिया सहित मास्टर बेडरूम और बाथरूम
ट्रंप के नए जेट में ऊपर जाने के लिए एक सीढ़ी भी शामिल है. दुनिया का सबसे लग्जरी प्राइवेट जेट कहा जाने वाला यह विमान, जिसे ट्रंप इस्तेमाल करने वाले हैं, बहुत ही शानदार अंदरूनी साज-सज्जा से लैस है. इसमें एक बड़ा मास्टर बेडरूम, 6-7 लोगों के बैठने वाला कॉन्फ्रेंस एरिया, कई लॉन्ज (आराम करने की जगह) और कई बाथरूम हैं.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “तो ये बात कि डिफेंस डिपार्टमेंट को एक 747 विमान तोहफे में मिल रहा है, बिलकुल मुफ्त, जो 40 साल पुराने एयर फोर्स वन की जगह अस्थायी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा. ये सौदा बिलकुल ट्रांसपेरेंट है. फिर भी इससे ‘धोखेबाज डेमोक्रेट्स’ इतने परेशान हैं कि वो जोर डाल रहे हैं कि इस प्लेन के लिए हम बहुत ज्यादा पैसे दें. ये तो कोई भी कर सकता है! डेमोक्रेट्स तो पूरी दुनिया के सबसे बड़े हारने वाले हैं!!! MAGA.”
ये भी पढ़ें- AI की मदद से चुना गया पोप लियो XIV का नाम, जानें कैसे