रेयर अर्थ पर फिर भिड़े अमेरिका और चीन, ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 100% एक्स्ट्रा टैरिफ, सॉफ्टवेयर कंट्रोल की दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह कदम चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर लगाए गए नए नियंत्रणों के जवाब में उठाया गया है. ट्रंप ने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए आक्रामक बताया. साथ ही अमेरिका अहम सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल भी लागू करेगा.

ट्रंप ने चीन पर लगाया 100% एक्स्ट्रा टैरिफ. Image Credit: @Canva/Money9live

US Tariff: अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर गहरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह कदम चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल्स पर नए एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने के जवाब में उठाया गया है. ट्रंप ने कहा कि चीन का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए सही नहीं है और इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. अमेरिका ने साथ ही अहम सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लागू करने की भी चेतावनी दी है. यह ऐलान 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा या उससे पहले भी लागू किया जा सकता है.

100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 1 नवंबर 2025 से चीन से आने वाले सभी इंपोर्ट पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कदम चीन की नई नीतियों के जवाब में उठाया जा रहा है. इसके अलावा अमेरिका सभी अहम सॉफ्टवेयर पर भी एक्सपोर्ट कंट्रोल लागू करेगा. ट्रंप ने इसे चीन की व्यापारिक नीतियों के खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया बताया.

चीन के फैसले से विवाद बढ़ा

चीन ने हाल ही में रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर नए कंट्रोल लागू किए हैं. ये मिनरल्स हाई टेक उद्योगों के लिए बेहद जरूरी होते हैं. चीन का यह कदम ग्लोबल सप्लाई चेन पर गहरा असर डाल सकता है. ट्रंप ने इसे असाधारण और आक्रामक करार दिया और कहा कि चीन की योजना कई सालों से बनी हुई थी.

फिर से शुरू होगा ट्रेड वार

अमेरिका और चीन के बीच पहले भी टैरिफ को लेकर बड़ी ट्रेड वार हो चुकी है. उस समय अमेरिकी इंपोर्ट पर 145 प्रतिशत और चीनी इंपोर्ट पर 125 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया गया था. बाद में बातचीत के बाद दरें घटाकर 30 और 10 प्रतिशत की गई थीं. लेकिन अब रेयर अर्थ को लेकर फिर से तनाव बढ़ गया है.

ट्रेड पर पड़ेगा बड़ा असर

ट्रंप ने कहा कि चीन का फैसला अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अब तक का सबसे बड़ा झटका है. उन्होंने इसे दुनिया के सभी देशों को प्रभावित करने वाला कदम बताया है. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे बाजारों में रुकावट आ सकती है और कई देशों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

दुनिया को बंधक बनाना चाहता है चीन

ट्रंप ने कहा कि चीन दुनिया को बंधक बनाना चाहता है लेकिन अमेरिका के पास भी कई क्षेत्रों में मजबूत एकाधिकार है. उन्होंने कहा कि अब तक अमेरिका ने इनका इस्तेमाल नहीं किया था क्योंकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी थी लेकिन अब समय आ गया है. उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका भी कड़े कदम उठा सकता है.

ये भी पढ़ें- चीन पर फिर बमके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ में बढ़ोतरी की दी धमकी; इस फैसले से हुए नाराज

अमेरिका चीन संबंधों में तनाव

ट्रंप ने बताया कि वह एपीईसी शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले थे लेकिन चीन की हालिया नीतियों के बाद यह मुलाकात अब जरूरी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों के नेता चीन के अचानक फैसले से हैरान हैं. यह कदम अमेरिका चीन संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है.

Latest Stories

1 नवंबर से चीन-अमेरिका नए टैरिफ की होगी शुरुआत, भारत और दुनिया के लिए क्या मायने रखता है नया ‘ट्रेड वॉर’

चीन पर फिर बमके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ में बढ़ोतरी की दी धमकी; इस फैसले से हुए नाराज

UK में TCS का नया AI हब, जानें क्यों है कंपनी का ये स्टूडियो खास; क्या होगा फायदा

इजरायली कैबिनेट ने दी संघर्ष विराम को मंजूरी, दो साल से जारी युद्ध रुका; सभी बंधकों की रिहाई पर बनी सहमति

रेयर अर्थ के बाद अब सोयाबीन बना ट्रेड वार का नया हथियार, चीन ने रोकी अमेरिकी खरीद; कीमतों में भारी गिरावट

गाजा युद्ध विराम पर इजरायल-हमास की सहमति, ट्रंप की योजना पर लगी मुहर, जल्द होगी बंधकों की रिहाई