H-1B वीजा महंगा होने से भारतीय IT प्रोफेशनल की कमाई पर संकट, जानें जेब पर कितना होगा डायरेक्ट असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी (H-1B) वीजा पर 100,000 डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने से संबंधित आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. H-1B वीजा का वार्षिक शुल्क बढ़ने से भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर बड़ा असर पडे़गा, ट्रंप सरकार का यह फैसला उनके इमीग्रेशन नियमों में बड़े बदलाव का हिस्सा है.

H-1B वीजा की फीस हुई $100000 Image Credit: canva

अमेरिका ने अब H-1B वीजा के लिए हर साल एक लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपए की फीस जमा करने का नियम लागू कर दिया है. राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस ऑर्डर पर साइन कर दिए. यह नया नियम 21 सिंतबर से ही लागू हो जाएगा. रिपोर्टस के मुताबिक, H-1B वीजा के लिए पहले औसतन 5 लाख रुपए लगते थे और यह 3 साल के लिए मान्य होता था. इसे 3 साल के लिए रिन्यू किया जा सकता था.

इस वीजा के लिए हर साल लगेंगे 88 लाख रुपए

इस नए नियम के अनुसार, H-1B वीजा के लिए $100,000 यानी लगभग ₹88 लाख रुपए की फीस हर साल देनी होगी. यह फीस नए आवेदनों और मौजूदा वीजा धारकों के renewals दोनों पर ही लागू होगी. यह नई फीस 21 सितंबर 2025 से लागू होगी और 12 महीनों के लिए प्रभावी होगी. कंपनियों को इस भुगतान का प्रमाण रखना होगा और यदि भुगतान नहीं किया गया तो अमेरिकी सरकार ऐक्शन लेगी.

H-1B वीजा के $100000 फीस का भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर क्या असर पड़ेगा

H-1B वीजा आवेदनों पर $100000 का वार्षिक शुल्क लगने से भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा.

इनकी मुश्किलें बढ़ेंगी

रिपोर्टस के अनुसार, H-1B वीजा के नियमों में बदलाव से 2,00,000 से ज्यादा भारतीय प्रभावित हो सकते है. 2023 में H-1B वीजा लेने वालों में करीब 1,91,000 भारतीय थे और 2024 में यह बढ़कर 2,07,000 हो गया. भारत की आईटी/टेक कंपनियां सालाना हजारों कर्मचारियों को H-1B पर अमेरिका भेजती हैं. लेकिन अब इतनी ऊंची फीस पर कंपनियां लोगों को अमेरिका भेजने से कतरायेंगी.

Latest Stories

कई कर्मचारियों के सालाना इनकम से भी ज्यादा है H-1B Visa Fee, देखिए सैलरी vs वीजा चार्ज का पूरा हिसाब

अमेरिका का प्रोजेक्ट फायरवॉल क्या है? जानें इसकी मुख्य बातें, इससे H-1B वीजा वाले भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा?

नए H1-B आदेश से अमेरिकी कंपनियों में हड़कंप, माइक्रोसॉफ्ट-जेपीमॉर्गन ने कर्मचारियों को 21 सितंबर से पहले लौटने को कहा

ट्रंप का H-1B झटका, भारतीयों को देनी होगी 88 लाख रुपये फीस, IT कंपनियों पर सीधा असर

Saudi-Pak Defense Pact: भारत के लिए खतरे की घंटी, या सऊदी अरब का ‘बैलेंसिंग एक्ट’, क्या हैं गहरे मायने?

US FED Rate Cut: 25 बेस पॉइंट घटी ब्याज दर, मिश्रित रही अमेरिकी बाजार की प्रतिक्रिया, क्या होगा भारतीय बाजार पर असर?