सेब, संतरे जैसे फल उगाने को सरकार दे रही 30 लाख तक सब्सिडी, आपको भी चाहिए! जानें कैसे उठाएं फायदा
ताजे फल-सब्जियों की बढ़ती खपत, आयात और निर्यात के अवसरों को ध्यान में रखकर सरकार आम, अमरूद, सेब, संतरा जैसे फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बागवानी कृषि को प्रोत्साहन दे रही है. इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) के तहत 30 लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.
देश में ताजे फल और सब्जियों की खपत करीब 4 फीसदी की दर से बढ़ रही है. इस बढ़त के साथ ही ताजे फल और सब्जियों का आयात भी बढ़ रहा है. एपीडा के मुताबिक 2023 में देश ने 11,834 करोड़ रुपये ताजे फल और सब्जियों के आयात पर खर्च किए. बढ़ती खपत, आयात और निर्यात के अवसरों को ध्यान में रखकर सरकार आम, अमरूद, सेब, संतरा जैसे फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बागवानी कृषि को प्रोत्साहन दे रही है. इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) के तहत कई कार्यक्रम चला रहा है, जिनमें अधिकतम 30 लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) खुले मैदान में वाणिज्यिक बागवानी परियोजना के लिए पौधारोपण, सिंचाई, उर्वरक, मशीनीकरण सहित फसल काटे जाने के बाद कोल्ड स्टोरेज में भंडारण, कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के साथ ही निर्यात और बाजार में बेचे जाने तक की शृंखला में शामिल होकर कोई भी व्यक्ति सरकारी मदद का लाभ ले सकता है. इसके अलावा कृषि मशीनरी, बुनियादी ढांचे, सिंचाई और सूक्ष्म सिंचाई के लिए भी सहायता ली जा सकती है.
किस तरह मिलेगी सब्सिडी मिलेगी
खुले मैदान में वाणिज्यिक बागवानी परियोजना के लिए क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड सब्सिडी दी जाती है. सामान्य क्षेत्रों में कुल परियोजना लागत का 40 फीसदी और अधिकतम 30.00 लाख रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है. वहीं, पूर्वोत्तर क्षेत्र, पहाड़ी और अनुसूचित क्षेत्रों में परियोजना लागत का 50 फीसदी या 37.50 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है.
क्या है क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड सब्सिडी
क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड सब्सिडी का मतलब है कि यह राशि बागवानी परियोजना के लिए बैंक से लिए जाने वाले कर्ज के आधार पर दी जाती है. आप किसी 2 लाखर रूपये की परियोजना के लिए अगर 1 लाख रुपये का कर्ज लेते हैं, तो इसमें 40 हजार रुपये की सब्सिडी आपको मिलेगी। बैंक की तरफ से आपको 1.40 लाख रूपये कर्ज के तौर पर जारी किए जाएंगे, जिसमें 40 हजार रुपये पर ब्याज की वसूली नहीं की जाएगी.
क्या है आवेदन की प्रकिया
एनएचबी की सभी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन दाखिल करने की विस्तृत प्रक्रिया, जिसमें ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की लागत, परियोजनाओं का निरीक्षण, जांच मानदंड और परियोजना प्रस्तावों की जांच की प्रक्रिया को एनएचबी का निदेशक मंडल तय करता है. इसकी विस्तृत जानकारी के लिए एनएचबी के पोर्टलhttps://nhb.gov.in/schemes.aspx पर जा सकते हैं.
Latest Stories
FPO मॉडल में बड़ा बदलाव! सरकार 5 साल और देगी सहारा, नई स्कीम में आएंगे अहम सुधार
फिर सातवें आसमान पर पहुंचे टमाटर के भाव, एक महीने में 26% चढ़ा, इन फैक्टर्स ने बिगाड़ा खेल
इस सीजन रबी की बुवाई तोड़ेगी पिछला रिकॉर्ड, गेहूं–दाल–तिलहनों में तेजी, सरकार बोली- उम्मीद से बेहतर परफॉर्म
