CM योगी का सख्त निर्देश, अधिकारियों से मांगी फसल नुकसान की रिपोर्ट; मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए अधिकारियों को फसल के सुरक्षित भंडारण, नुकसान के आकलन और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. प्रभावित जिलों में हालात की निगरानी और जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जा रही है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो रविवार तक जारी रह सकता है.

सीएम योगी का सख्त निर्देश. Image Credit: @tv9

उत्तर प्रदेश में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. खरीद केंद्रो पर किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चल रही सरकारी गेहूं खरीद प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी खरीद केंद्रों और मंडियों में गेहूं का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि बारिश और ओलावृष्टि से फसल की बर्बाद न हो. साथ उन्होंने फसल बर्बादी का आकलन कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा सीएम योगी ने प्रभावित इलाकों में जल निकासी की उचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करने को भी कहा है.

पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोगों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित जिलों के अधिकारियों को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने और तेजी से राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- देश में 18 फीसदी कम हुआ चीनी का उत्पादन, इस वजह से प्रोडक्शन में आई गिरावट

सीएम योगी ने की बड़ी अपील

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्न एक्स (X) पर लिखा कि प्रदेशवासियों, कई जिलों से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की खबरें आई हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं इंसान या पशुधन की हानि हुई है तो अधिकारियों को तुरंत मुआवजा देने और घायलों का सही इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

तेज हवाएं चलने की है संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिलीं. ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी बना रह सकता है, कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, यह स्थिति शनिवार और रविवार तक बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ें- लीची और स्ट्रॉबेरी की खेती में बंपर कमाई, सरकार दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी; फटाफट करें अप्लाई