पंजाब के कई जिलों में किसानों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन, अब सरवन सिंह पंधेर ने की ये मांग
किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि फगवाड़ा में किसान पिछले कई दिनों से अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दे रहे हैं. फगवाड़ा में आंदोलन को तेज करते हुए कई किसान यूनियनों से जुड़े सैकड़ों किसानों ने शनिवार को शुगर मिल चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपना धरना जारी रखा.

धान खरीद और उठान में हो रही देरी से नाराज किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसानों ने शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सड़क जाम किया और सरकार खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया. ऐसे में यात्री परेशान नजर आए. इसके अलावा किसानों ने बटाला रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि फगवाड़ा, बटाला, संगरूर और मोगा जिले में किसान अनिश्चितकालीन विरोध करेंगे.
किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि फगवाड़ा में किसान पिछले कई दिनों से अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दे रहे हैं. फगवाड़ा में आंदोलन को तेज करते हुए कई किसान यूनियनों से जुड़े सैकड़ों किसानों ने शनिवार को शुगर मिल चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपना धरना जारी रखा. वहीं, पंधेर के नेतृत्व में प्रशासन और किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों के बीच चार घंटे तक बैठक चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में किसानों ने नाकाबंदी जारी रखने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि किसान मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने और नमी की आड़ में आढ़तियों और चावल मिल मालिकों द्वारा किसानों पर लगाए गए कटों की प्रतिपूर्ति की मांग पर अड़े हुए हैं.
पंजाब की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित
किसान नेता पंधेर ने कहा कि पंजाब में धान का उठाव या उचित खरीद नहीं हो रही है. गेहूं, आलू और मटर जैसी नई फसलों की बुवाई का मौसम पहले से ही शुरू है. उन्होंने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है और अगर कृषि बर्बाद हो जाती है तो अर्थव्यवस्था भी बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि डीएपी उर्वरक की कमी और पराली जलाने पर जुर्माना विरोध के मुख्य मुद्दे हैं. पंधेर ने व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों से किसानों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया और नाकेबंदी के कारण लोगों को हो रही असुविधा पर खेद भी जताया.
पंढेर ने पीएम मोदी से की ये अपली
पत्रकारों से बात करते हुए सरवन सिंह पंढेर ने पीएम मोदी से अपील की कि किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए हमारी ‘फरियाद’ सुनें. पंधेर ने कहा कि फगवाड़ा, बटाला, संगरूर और मोगा जिलों में उनका विरोध अनिश्चितकालीन होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र चावल मिल मालिकों के साथ कोई समझौता नहीं करता है, जो आरोप लगाते हैं कि उन्हें संकर धान की किस्मों के लिए प्रति क्विंटल केवल 67 किलोग्राम चावल मिलता है. उन्होंने दावा किया कि किसानों पर 10 किलोग्राम प्रति क्विंटल की कटौती भी की जा रही है
Latest Stories

उत्तर प्रदेश में आम किसानों को कीट हमले की चेतावनी, बारिश और ओलावृष्टि के बाद बढ़ा खतरा

मशरूम की खेती से करें करोड़ों में कमाई, जानें कितनी आएगी लागत और क्या है पूरा प्रोसेस

अपने शहर में भी कर सकते हैं केसर की खेती, जानें कैसे और कितनी होगी कमाई
