मल्टी-क्रॉपिंग का ये तरीका किसानों को करेगा मालामाल, एक एकड़ से बना सकते हैं 10 लाख रुपये! सालभर आती रहेगी आमदनी

मल्टी-क्रॉपिंग (Multi Cropping) किसानों के लिए बड़ा मुनाफा कमाने का बेहतरीन तरीका है. स्ट्रॉबेरी, तरबूज और लौकी की खेती को एक साथ करके किसान सालभर आय प्राप्त कर सकते हैं. सिर्फ एक एकड़ जमीन में यह तरीका अपनाकर 10 लाख रुपये तक कमाया जा सकता है. इसमें कब बुवाई करें, कितनी लागत आएगी और कितना मुनाफा मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. आधुनिक खेती तकनीक और सही फसल प्रबंधन से किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं.

मल्टी क्रॉपिंग खेती Image Credit: ai generated

Multi cropping farming: किसान अब आधुनिक युग में आधुनिक होते जा रहे हैं. पहले साल में कई किसान एक खेत में एक ही फसल उगाते थे, हालांकि अब काफी चीजें बदल गई हैं. अब वे एक साल में एक नहीं बल्कि कई फसलें उगा रहे हैं. मल्टी-क्रॉपिंग (Multi Cropping) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि एक एकड़ खेत में एक साथ स्ट्रॉबेरी, तरबूज और लौकी की खेती कैसे कर सकते हैं, कितना खर्च आएगा और कितना मुनाफा होने की संभावना है.

कब होती है स्ट्रॉबेरी, तरबूज और लौकी की खेती

स्ट्रॉबेरी की खेती आमतौर पर सितंबर से अक्टूबर के बीच की जाती है. पौधा कुछ ही महीनों में फल देने लायक हो जाता है. भारत में स्ट्रॉबेरी का पौधा मार्च के महीने तक फल देता है. वहीं अगर तरबूज की बात करें तो, तरबूज मुख्य रूप से गर्मी के मौसम की फसल है. इसकी बुवाई के लिए फरवरी-मार्च का समय सबसे अच्छा माना जाता है, साथ ही इसकी कटाई मार्च-अप्रैल तक हो जाती है.

वहीं लौकी की खेती सालभर की जा सकती है, लेकिन बरसात (जून-जुलाई) के मौसम में भी इसकी खेती की जाती है. यह पौधे सितंबर तक फल देते हैं. अगर इन तीनों फसलों को आप करना चाहते हैं तो बरसात वाली लौकी की फसल सबसे बेहतर विकल्प है.

कितनी लागत लगती है

स्ट्रॉबेरी की खेती थोड़ी महंगी होती है लेकिन इसमें मुनाफा भी अच्छा होता है. एक एकड़ स्ट्रॉबेरी की खेती करने में लगभग 2 से 5 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं. वहीं तरबूज की खेती में लागत कम आती है. एक एकड़ तरबूज की खेती करने में लगभग 40 से 50 हजार रुपये खर्च हो जाते हैं.

अगर लौकी की बात करें तो एक एकड़ लौकी की खेती में 15,000 से 20,000 रुपये तक खर्च आ सकता है, लेकिन यह बीज, खाद, मचान बनाने, मजदूर और अन्य उपकरणों पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: GST और फेस्टिव सीजन का डबल डोज: ये 5 कंपनियां बन सकती हैं मुनाफेदार, खपत की लहर से चढ़ेगा शेयर

कितना हो सकता है मुनाफा

एक एकड़ स्ट्रॉबेरी की खेती में मुनाफा 3 लाख से 12 लाख रुपये तक हो सकता है. यह खेती के तरीके, बाजार मूल्य और लागत पर निर्भर करता है. अगर आप बेहतर क्वालिटी के बीज और अच्छे से देखरेख करते हैं, साथ ही मार्केट रेट बेहतर मिले तो एवरेज 7 लाख रुपये प्रति एकड़ कमा सकते हैं.

एक एकड़ तरबूज की खेती से मुनाफा लागत, उपज और बाजार भाव पर निर्भर करता है. इसके साथ ही एक एकड़ में 20 से 30 टन तक उत्पादन हो सकता है. फसल के अच्छे प्रबंधन से किसान 1 से 3 लाख या उससे अधिक का मुनाफा कमा सकता है. अगर अच्छे से की जाए तो इससे एवरेज 2 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है.

वहीं एक एकड़ लौकी की खेती में होने वाला मुनाफा खेती की लागत, फसल की पैदावार और बाजार मूल्य पर निर्भर करता है. इसमें 15,000 से 20,000 रुपये प्रति एकड़ की लागत पर एवरेज 1 लाख रुपये प्रति एकड़ मुनाफा हो सकता है. इस तरह देखें तो तीनों फसलों से एक एकड़ में करीब 10 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.

Latest Stories

मौसम हो जाए कितना भी बेइमाई, लेकिन किसानों को नहीं होगा नुकसान; अपनाएं ये समाधान

किसानों की सुविधा के लिए ISRO का नया प्लान, अब जियो-पोर्टल पर आसानी से जान सकेंगे मौसम और फसल का हाल!

ट्रंप टैरिफ से भारतीय शहद बाजार में मचेगा हड़कंप ! अमेरिका को 79 फीसदी एक्सपोर्ट , किसानों की गिर सकती है इनकम

पीएम मोदी ने किया ‘धन-धान्य कृषि योजना’ का ऐलान, कृषि में पिछड़े देश के 100 जिलों की बदलेगी तकदीर

देशभर के किसानों की बल्ले-बल्ले, 30 लाख किसानों को फसल बीमा के तहत मिलेंगे 3,200 करोड़ रुपये; यहां देखें पूरी डिटेल

PMFBY के तहत 30 लाख किसानों को मिलेगी बीमा राशि, सोमवार को शिवराज सिंह चौहान करेंगे ₹3200 करोड़ डिजिटली ट्रांसफर