PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, 9.8 करोड़ किसानों को मिला 22,000 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है और उनके अकाउंट में PM किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर थे, जहां से उन्होंने PM किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की. इस किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया गया है.

PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने आज, 24 फरवरी 2025 को, PM Kisan योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. प्रत्येक किसान के खाते में 2,000 रुपये भेजे गए हैं.
कैसे करें चेक
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके खाते में PM Kisan योजना की राशि आई है या नहीं, तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
- Get Data पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने यह जानकारी आ जाएगी कि आपकी किस्त आई है या नहीं.
क्या है PM Kisan योजना
PM Kisan योजना भारत सरकार की एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम है, जिसके तहत किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे आर्थिक सहायता भेजी जाती है. इस योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में किसानों को दिए जाते हैं. प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: हिन्दू-मुस्लिम जोड़ी से शुरू हुई थी महिंद्रा ग्रुप, जानें आनंद महिंद्रा का फाउंडर से क्या है रिश्ता
कौन होता है इस योजना का पात्र
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जो सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं. जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य जमीन हो. eKYC पूरा कर चुके किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. वहीं सरकारी नौकरी करने वाले लोग इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं. 10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. आयकर रिटर्न फाइल करने वाले किसानों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है.
पिछली 18 किस्तों में किसानों को मिले 3.46 लाख करोड़ रुपये
यह PM Kisan निधि की 19वीं किस्त है. इससे पहले 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिनके माध्यम से देशभर के 11 करोड़ किसानों को 3.46 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.
बिहार से दिया किसानों को तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने किसानों को बड़ी सौगात दी. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, और अन्य कई नेता मौजूद थे.
Latest Stories

सरकार ने इस योजना के तहत की 392000 टन तुअर की खरीदी, 10 लाख टन बफर स्टॉक का है टारगेट

UP के 15 जिलों में रेशम उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, 7,500 ग्रामीण समूहों को होगा फायदा

खाद की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी, यूरिया नहीं सबसे ज्यादा इसकी हुई सेलिंग
