PM-Kisan eKYC: अब बिना झंझट पूरी होगी प्रक्रिया, जानें कहां और कैसे करें अपडेट; सिर्फ इतना लगेगा शुल्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को e-KYC कराना और भी आसान हो गया है. सिर्फ आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए OTP, बायोमेट्रिक या फेस स्कैन से KYC पूरी की जा सकती है. ना कोई इनकम प्रूफ चाहिए और ना लंबी प्रक्रिया. जानें किसकी है जरूरत.
PM Kisan eKYC Process: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना का फायदा उठाने के लिए अब किसानों को सिर्फ आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत है. सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि ई-केवाईसी (eKYC) के लिए अब इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. इससे देश के हर पात्र किसान को योजना का फायदा मिल सकेगा, चाहे वह किसी भी राज्य में हो या उसकी आर्थिक स्थिति जैसी भी हो.
अब तीन तरीके से हो रही है ई-केवाईसी
सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को बेहद आसान और सुविधाजनक बना दिया है. किसान अब तीन अलग-अलग तरीकों से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-
ओटीपी आधारित ई-केवाईसी:
- पीएम-किसान पोर्टल पर जाएं
- आधार नंबर दर्ज करें
- ओटीपी डालें और सबमिट करें
- पूरी प्रक्रिया कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है
बायोमेट्रिक ई-केवाईसी:
जिन किसानों के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर जाकर फिंगरप्रिंट के जरिए केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ 15 रुपये का शुल्क लगता है.
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी:
टेक्नोलॉजी में निपुण किसान पीएम-किसान मोबाइल ऐप और आधार फेस आरडी ऐप के जरिए घर बैठे चेहरा स्कैन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के तहत 24 घंटे में केवाईसी अपडेट हो जाता है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
ई-केवाईसी के लिए सिर्फ दो दस्तावेजों की जरूरत है. आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर. इससे भी जरूरी बात ये है कि केवाईसी के लिए इनकम सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. राज्य सरकारें किसानों की जमीन और मालिकाना हक की जांच सरकारी रिकॉर्ड से करती हैं. इसलिए ई-केवाईसी पूरा करना जरूरी है ताकि समय पर किस्त का पैसा खाते में आए और पात्रता बनी रहे. सरकार लगातार इस प्रक्रिया को और सरल बना रही है ताकि गांव और शहर, दोनों जगहों के किसान इसका फायदा उठा सकें.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये की किस्त, ऐसे लोगों का अटक सकता है पैसा