पूरे साल हरा-भरा रहेगा मनी प्लांट का पौधा, गमले में इस तरह डालें विटामिन E का कैप्सूल
मौसम में बदलाव का असर केवल इंसान ही नहीं, बल्कि पेड़-पौधों पर भी पड़ता है. खास कर मनी प्लांट के पौधे मौसम बदलने पर कई बार सूख भी जाते हैं. लेकिन आप विटामिन ई और विटामिन सी के कैप्सूल का इस्तेमाल कर इसे हरा- भरा रख सकते हैं.
Money Plant: मनी प्लांट का पौधा लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग इसे ऑफिस, ड्राइंग रूम, बालकनी और घर के दरवाजे व खिड़कियों के पास लगा रहे हैं. लोगों का मानना है कि मनी प्लांट के लगाने से ऑफिस और घर की खूबसूरती बढ़ जाती है. साथ ही मनी प्लांट होने के चलते पॉजिटिविटी भी रहती है. लेकिन मौसम में बदलाव का असर इस पौधे पर भी पड़ता है. गर्मी अधिक पड़ने पर मनी प्लांट की ग्रोथ रूक जाती है. कई बार तो पौधे सूख भी जाते हैं. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप नीचे बताए गए टिप्स को अपनाकर मनी प्लांट के पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.
कई बार देखा गया है कि मनी प्लांट की अच्छी तरह से देखरेख करने पर भी पौधे सूख जाते हैं. ऐसी स्थिति में आप विटामिन सी और विटामिन ई के कैप्सूल से पौधों का इलाज कर सकते हैं. इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी. साथ ही पत्ते की हरियाली भी कायम रहेगी.
ये भी पढ़ें- बासमती चावल पर GI टैग पाने के लिए भिड़े भारत- पाकिस्तान, क्यों खास है यूरोपियन यूनियन की ये मुहर
पौधों की उम्र बढ़ जाती है
दरअसल, विटामिन ई में टोकोफेरॉल पाया जाता है, जो पोधों की ग्रोथ में मदद करता है. साथ ही यह पर्यावरणीय तनावों को भी कम करने का काम करता है. इससे पौधों का विकास तेजी से होता है. अगर आप चाहे, तो फूलों के गमले में भी विटामिन ई के कैप्सूल डाल सकते हैं. इससे पौधों में तेजी से फूल खिलते हैं और उनकी उम्र भी बढ़ जाती है.
विटामिन सी के फायदे
इसके अलाव आप विटामिन सी के कैप्सूल का भी इस्तमाल मनी प्लांट के विकास के लिए कर सकते हैं. हालांकि, विटामिन सी मनी प्लांट के पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी तत्व नहीं है. लेकिन आप विटामिन सी के कैप्सूल को गमले में डालते हैं, तो यह सुपरफूड की तरह काम करता है. इससे पौधें तेजी से बढ़ते हैं. खास बात यह है कि विटामिन सी एजिंग प्रोसेस को कम कर देता है. इससे मनी प्लांट के पत्ते हरे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान हुआ बेनकाब, जनता को खुश करने के लिए बासमती चावल पर फैला रहा था झूठ; जानें पूरा मामला
कैसे करें कैप्सूल का इस्तेमाल
विटामिन सी और विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. अगर आपने मनी प्लांट को किसी बोतल या पानी में लगाया है तो विटामिन सी और विटामिन ई की 1-1 गोली तोड़कर पानी में डाल दें. अगर मनी प्लांट का पौधा गमले में लगा है, तो इन कैप्सूल को पाउडर बनाकर मनी प्लांट की जड़ के पास मिट्टी में मिला दें. इसस मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होने लगेगी. अगर आपके पास एक्सपायर दवाइयां हैं, तो ये भी मनी प्लांट के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होंगी. एक्सपायर दवाइयां पौधों के लिए खाद के रूप में काम करती हैं. इससे मनी प्लांट के पत्ते हरे भरे रहेंगे.
Latest Stories
इन राज्यों को मिल चुकी है PM-Kisan की 21वीं किस्त, क्या आपके खाते में भी आई रकम; ऐसे करें चेक
रूस ने छीनी यूक्रेन की जगह, बना भारत का नंबर-1 सूरजमुखी तेल सप्लायर, 4 साल में 56% बढ़ाई हिस्सेदारी
फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ी राहत, रबी सीजन के लिए सब्सिडी मंजूर, 37952 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार
