MP में 2600 रुपये क्विंटल होगी गेहूं की खरीद, धान की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
रबी मार्केटिंग ईयर 2025-26 में केंद्र सरकार ने गेहूं के न्यूतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है. जबकि राज्य सरकार ने 2425 रुपये के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है.
Wheat procurement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को खुशखबरी है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब प्रदेश में गेहूं की खरीद 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी. जबकि धान की खेती करने वाले किसानों को 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए लिया है. उसे उम्मीद है कि उसके इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा. उनकी कमाई में इजाफा होगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. केन-बेतवा जैसी नदी जोड़ो परियोजनाओं से प्रदेश में खेती का क्षेत्रफल दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. इसमें 2425 रुपये MSP और 175 रुपये बोनस शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान की खेती करने वाले किसानों को 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि मार्च महीने में किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: खाते में नहीं आई है 19वीं किस्त तो फटाफट करें ये काम, समस्या का हो जाएगा समाधान!
15 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद
वहीं, मध्य प्रदेश में अब गेहूं की खरीद की तारीख में बदलाव किया गया है, जो अब 15 मार्च से शुरू होगी. यह निर्णय किसानों की मांग पर लिया गया है, जो अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं. इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से गेहूं की खरीद 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. वहीं बाकी संभागों में 17 मार्च से गेहूं की खरीदी होगी.
क्यों बदली गई तारीख
ऐसे भी अभी प्रदेश में गेहूं की कटाई पूरी नहीं हुई है और मंडियों में आने वाली उपज में नमी का प्रतिशत भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित नमी प्रतिशत से अधिक है. इसलिए किसानों को असुविधा से बचाने के लिए तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछले वर्ष भी एमएसपी पर गेहूं की खरीद 15 मार्च के बाद ही शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, 9.8 करोड़ किसानों को मिला 22,000 करोड़
Latest Stories
इस सीजन रबी की बुवाई तोड़ेगी पिछला रिकॉर्ड, गेहूं–दाल–तिलहनों में तेजी, सरकार बोली- उम्मीद से बेहतर परफॉर्म
PM फसल बीमा योजना का बढ़ा दायरा, जंगली जानवरों और जलजमाव से हुए नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की PM-किसान की 21वीं किस्त, 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
