Ather ने शुरू किया फेस्टिवल सर्विस कार्निवल, फ्री में करा सकते हैं अपने स्कूटर का चेकअप; कई सर्विस पर भारी छूट

एथर एनर्जी लिमिटेड के इस कार्निवल में कई सर्विस पर छूट भी मिल रही है. ग्राहकों को पेड लेबर और ब्रेक पैड पर 10 फीसदी की छूट, पेंट किए हुए बॉडी पार्ट्स पर 15 फीसदी की छूट और पॉलिश सर्विस पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. ये ऑफर सर्विस का खर्च कम करने में मदद करेंगे.

Ather ने शुरू किया फेस्टिवल सर्विस कार्निवल Image Credit: Ather website

Ather Festival Service Carnival: एथर एनर्जी लिमिटेड ने एक खास सर्विस कार्निवल शुरू किया है. यह 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में चलेगा. यह खास प्रोग्राम एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर वालों के लिए है, ताकि वे अपने स्कूटर को त्योहारी सीजन में बेहतरीन हालत में रख सकें. बेंगलुरु की इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए आसान और सस्ती सर्विस के साथ कुछ खास ऑफर तैयार किए हैं.

फ्री 15-पॉइंट चेक-अप

इस सर्विस कार्निवल में एथर अपने ग्राहकों को फ्री 15-पॉइंट व्हीकल हेल्थ चेक-अप दे रही है. यह चेक-अप आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर करवा सकते हैं. इस चेक-अप में स्कूटर के जरूरी हिस्सों जैसे ब्रेक, टायर, सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की जांच होगी. यह जांच यह सुनिश्चित करेगी कि आपका स्कूटर रोजमर्रा की सवारी और लंबी यात्राओं के लिए पूरी तरह तैयार और सुरक्षित है. अगर कोई छोटी-मोटी समस्या होगी, तो उसे पहले ही ठीक किया जा सकता है.

सर्विस पर छूट

इस कार्निवल में कई सर्विस पर छूट भी मिल रही है. ग्राहकों को पेड लेबर और ब्रेक पैड पर 10 फीसदी की छूट, पेंट किए हुए बॉडी पार्ट्स पर 15 फीसदी की छूट और पॉलिश सर्विस पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. ये ऑफर सर्विस का खर्च कम करने में मदद करेंगे. आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. एथर के पास 30 सितंबर 2025 तक पूरे देश में 400 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं.

एथर का सर्विस सिस्टम

यह सर्विस कार्निवल एथर के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देना चाहती है. एथर के पास पहले से ही कई प्रोग्राम हैं जैसे एथर केयर सर्विस प्लान, एथर एक्सप्रेसकेयर और गोल्ड सर्विस सेंटर. ये गोल्ड सर्विस सेंटर तेज और बेहतर सर्विस देते हैं, वो भी बिना अतिरिक्त खर्च के. इन सबका मकसद है कि ग्राहकों को पारदर्शी और भरोसेमंद सर्विस मिले और स्कूटर का डाउनटाइम कम हो.

ये भी पढ़े: ट्रंप टैरिफ से बेहाल क्रिप्टो बाजार, चीनी आयात पर 100% टैरिफ लगाते ही 12.24% तक की गिरावट; 9.5 अरब डॉलर का नुकसान