दिवाली से पहले मारुति Ertiga खरीदने का सुनहरा मौका,₹47 हजार हुई सस्ती; जानें क्या है नई कीमत
मारुति सुजुकी ने दिवाली से पहले अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV Ertiga की कीमतों में 47 हजार रुपये तक की कटौती की है. नए GST नियम लागू होने के बाद सभी वेरिएंट्स की कीमतें घटाई गई हैं. अब मैनुअल वेरिएंट 8.80 लाख रुपये से शुरू होता है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.20 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Ertiga Price Cut: अगर आप दिवाली पर नई फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV Ertiga की कीमतों में 47 हजार रुपये तक की कटौती की है. नए GST नियम लागू होने के बाद कंपनी ने सभी वेरिएंट्स को सस्ता कर दिया है. अब Ertiga की शुरुआती कीमत 8.80 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है, जिससे यह त्योहारी सीजन में एक और भी बेहतर डील बन गई है.
42 हजार रुपये तक की बचत
अगर आप मैनुअल गाड़ी लेना पसंद करते हैं तो Ertiga आपके बजट में फिट बैठ सकती है. मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 8.80 लाख रुपये से 11.83 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. पहले इनकी कीमत 9.12 लाख रुपये से 12.25 लाख रुपये तक थी. यानी आप 32 हजार रुपये से लेकर 42 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी बड़ी कीमत कटौती
जो लोग ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं, उनके लिए भी खुशखबरी है. Ertiga के ऑटोमैटिक वेरिएंट अब 11.20 लाख रुपये से 12.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहे हैं. पहले इनकी कीमत 11.61 लाख रुपये से 13.41 लाख रुपये तक थी. यानी यहां 41 हजार रुपये से 47 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है.
Variant | GST कट से पहले कीमत (Ex-showroom) | GST कट के बाद कीमत (Ex-showroom) | कीमत में कटौती |
---|---|---|---|
LXi | ₹9.12 लाख | ₹8.80 लाख | ₹32,000 |
VXi | ₹10.21 लाख | ₹9.85 लाख | ₹36,000 |
VXi CNG | ₹11.16 लाख | ₹10.76 लाख | ₹40,000 |
ZXi | ₹11.31 लाख | ₹10.92 लाख | ₹39,000 |
VXi AT | ₹11.61 लाख | ₹11.20 लाख | ₹41,000 |
ZXi Plus | ₹12.01 लाख | ₹11.59 लाख | ₹42,000 |
ZXi CNG | ₹12.25 लाख | ₹11.83 लाख | ₹42,000 |
ZXi AT | ₹12.71 लाख | ₹12.27 लाख | ₹44,000 |
ZXi Plus AT | ₹13.41 लाख | ₹12.94 लाख | ₹47,000 |
अब और बेहतर डील
अगर आप सीएनजी ऑप्शन देख रहे हैं तो Ertiga का VXi CNG वेरिएंट अब 10.76 लाख रुपये और ZXi CNG वेरिएंट 11.83 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है. पहले ये कीमतें ज्यादा थीं लेकिन अब GST कटौती के बाद इन पर 40 हजार रुपये और 42 हजार रुपये तक की राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- Ather ने शुरू किया फेस्टिवल सर्विस कार्निवल, फ्री में करा सकते हैं अपने स्कूटर का चेकअप; कई सर्विस पर भारी छूट
त्योहारी सीजन में खरीदने का बेस्ट टाइम
दिवाली से पहले की गई यह कीमत कटौती ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम है. अगर आप एक किफायती, भरोसेमंद और स्पेसियस फैमिली कार खरीदना चाहते हैं तो यह समय Ertiga खरीदने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है. कम कीमत और कई वेरिएंट्स में उपलब्धता इसे एक स्मार्ट चॉइस बनाती है.
Latest Stories

Ather ने शुरू किया फेस्टिवल सर्विस कार्निवल, फ्री में करा सकते हैं अपने स्कूटर का चेकअप; कई सर्विस पर भारी छूट

नई कारों में अब क्यों गायब हो रहा स्टेपनी? क्या है इस नए ट्रेंड का राज; जानिए इस बड़े बदलाव की वजह

इंजन खराब होने से बचना है? तो भूलकर भी न करें लंबे समय से खड़ी कार के साथ ये गलती; हो सकता है बड़ा नुकसान
