इंजन खराब होने से बचना है? तो भूलकर भी न करें लंबे समय से खड़ी कार के साथ ये गलती; हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर आपकी कार लंबे समय से खड़ी है, तो उसे स्टार्ट करते ही तुरंत ड्राइव न करें. ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंजन को 30-60 सेकंड तक चालू रहने देना जरूरी है ताकि इंजन ऑयल सही तरीके से सभी हिस्सों तक पहुंच सके. कोल्ड स्टार्ट के दौरान जल्दबाजी से इंजन को भारी नुकसान हो सकता है और माइलेज पर असर पड़ता है. यह छोटी सावधानी न सिर्फ इंजन की लाइफ बढ़ाती है, बल्कि भारी मरम्मत के खर्च से भी बचाती है. रोजाना की ड्राइविंग में भी यह आदत बेहद फायदेमंद है.

Car Engine Care: अगर आपकी कार लंबे समय तक पार्किंग में खड़ी रहने के बाद अब आप उसे चलाने जा रहे हैं, तो जल्दबाजी में एक ऐसी गलती बिल्कुल न करें, जिसकी कीमत आपको हजारों रुपये की मरम्मत के रूप में चुकानी पड़ सकती है. यह गलती है, कार स्टार्ट करते ही तुरंत गाड़ी को ड्राइव करके निकल जाना है. ऑटो एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि यह आदत आपके वाहन के इंजन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे माइलेज कम होने से लेकर इंजन के अहम पुर्जों के खराब होने तक की समस्या हो सकती है.
शरीर की तरह गाड़ी को भी चाहिए वार्म-अप का समय
इसे एक आसान उदाहरण से समझें. क्या आप सुबह उठते ही बिना कुछ किए तुरंत वर्कआउट शुरू कर देते हैं, या फिर बेड से उठकर सीधे जूते पहनकर जॉगिंग पर निकल जाते हैं? ज्यादातर लोगों का जवाब ‘नहीं’ में होगा. दरअसल, सुबह उठने के बाद शरीर को एक्टिव होने और अपनी रफ्तार पकड़ने में कुछ मिनटों का समय लगता है. ठीक यही सिद्धांत आपकी कार के इंजन पर भी लागू होता है.
जब आप कार में बैठते ही तुरंत एक्सीलरेटर दबाकर ड्राइव पर निकल जाते हैं, तो यह दो मिनट की जल्दी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है. यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब कार हफ्तों या महीनों से खड़ी हो, या फिर आप ऐसे ठंडे इलाके में रहते हों, जहां तापमान कम रहता है.
‘कोल्ड स्टार्ट’ क्या है
जब कार लगातार कई दिनों, हफ्तों या महीनों तक बंद पड़ी रहती है और फिर उसे चलाया जाता है, तो इस स्थिति को ‘कोल्ड स्टार्ट’ कहा जाता है. कोल्ड स्टार्ट में इंजन पूरी तरह ठंडा हो जाता है. इसका सीधा असर इंजन ऑयल पर पड़ता है. ठंड के कारण इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिसकी वजह से उसे इंजन के सभी जरूरी और नाजुक हिस्सों तक पहुंचने में सामान्य से अधिक समय लगता है.
क्या है सही तरीका
ऑटोमोटिव एक्सपर्ट्स के अनुसार, गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद कम से कम 30 से 60 सेकंड (1 मिनट) तक इंतजार करना चाहिए. इस दौरान गाड़ी को आइडल (स्टार्ट करके खड़ी) अवस्था में ही रहने दें. इससे इंजन ऑयल को पतला होकर इंजन के सभी हिस्सों तक पहुंचने का पर्याप्त समय मिल जाता है और पुर्जे बिना रगड़ खाए सुचारू रूप से काम करने लगते हैं.
हालांकि, सिर्फ आइडलिंग करना ही काफी नहीं है. आइडलिंग के बाद भी कुछ देर (लगभग 4-5 मिनट) तक गाड़ी को बहुत धीरे-धीरे और नॉर्मल स्पीड पर ही चलाना चाहिए. इस दौरान हार्ड एक्सीलरेशन यानी अचानक तेज गति से चलाने से बचना चाहिए. इससे इंजन धीरे-धीरे अपने ऑपरेटिंग टेम्परेचर तक पहुंच जाता है और पूरी तरह प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाता है.
यह आदत रोजाना की ड्राइविंग में भी है फायदेमंद
यह सलाह सिर्फ उन कारों के लिए ही नहीं है जो लंबे समय से खड़ी हैं या सर्दियों में चलाई जा रही हैं. अगर आप रोजाना कार चलाते हैं, तब भी सुबह पहली बार कार स्टार्ट करने पर इसे 30-60 सेकंड जरूर खड़ी रहने दें. फिर अपने ऑफिस या जहां जाना है वहां की ओर रवाना हो जाएं. यही नियम मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों पर भी समान रूप से लागू होता है. छोटी सी सावधानी आपके वाहन की लाइफ बढ़ा सकती है और भारी मरम्मत के खर्च से बचा सकती है.
यह भी पढ़ें: कौन सी 125cc मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट, TVS, Honda, Bajaj और Hero में किसकी सबसे सस्ती; देखें लिस्ट
Latest Stories

कौन सी 125cc मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट, TVS, Honda, Bajaj और Hero में किसकी सबसे सस्ती; देखें लिस्ट

कितने तरह की होती है सड़कें, नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे में क्या हैं अंतर; यहां जानें पूरी डिटेल

2 लाख तक है बजट, ये 5 बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन 6-स्पीड गियरबॉक्स,
