बारिश में ऐसे हटाएं कार की विंडशील्ड से कोहरा, नहीं होगी ड्राइविंग में कोई परेशानी; सफर होगा आसान
मानसून में कार की विंडशील्ड पर कोहरा जमना आम समस्या है, जो ड्राइविंग को मुश्किल बना सकती है. हालांकि डीफॉग बटन, एसी और खिड़कियां खोलकर आप इस धुंध को हटाकर साफ विजन पा सकते हैं. विंडशील्ड पर बनने वाला फॉग आमतौर पर तापमान के अंतर से होता है, जिसे सही तरीके से तुरंत हटाया जा सकता है.

Windshield Fog Remove Tips: दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर है. हालांकि, कुछ महीनों में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में धुंध से भरी विंडशील्ड आपका ड्राइविंग अनुभव काफी हद तक खराब कर सकती है, खासकर बरसात के मौसम में, जब सामने बहुत कम दिखाई देता है. यह धुंध कार के अंदर और बाहर के तापमान में अंतर के कारण बनती है, जब गर्म हवा ठंडी सतह से टकराकर संघनित हो जाती है. बारिश के दौरान आमतौर पर बनने वाली यह धुंध गर्मियों और सर्दियों में भी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि विंडशील्ड से धुंध कैसे हटाएं और ड्राइविंग को बेहतर कैसे बनाएं.
डीफॉग बटन का इस्तेमाल करें
आजकल कार के बेस मॉडल्स में भी विंडशील्ड को डीफॉग करने के लिए एक बटन दिया होता है. कुछ कारों में रियर विंडस्क्रीन के लिए डीफॉगर भी मौजूद होता है. इस बटन को दबाने पर हवा सीधे विंडशील्ड की ओर जाती है, जिससे अंदर और बाहर के तापमान में संतुलन बनता है और फॉगिंग कम हो जाती है.
एसी चालू करें
मानसून के मौसम में ठंडी बारिश की बूंदें विंडशील्ड पर पड़कर उसे ठंडा कर देती हैं, जबकि कार के अंदर का तापमान गर्म हो सकता है. इससे विंडशील्ड पर कोहरा जमने लगता है. सबसे पहले इसे लिंट-फ्री कपड़े से साफ करें. इसके बाद एसी को इस तरह से सेट करें कि उसका तापमान बाहर के तापमान से मेल खाए, जिससे फॉगिंग जल्दी खत्म हो जाती है.
खिड़की खोलें
बारिश के दौरान, मौसम की परवाह किए बिना खिड़कियां खोलना एक असरदार तरीका हो सकता है. बाहर की ताजी हवा कार के अंदर भर जाती है, जिससे अंदर और बाहर के तापमान में समानता आती है और विंडशील्ड से कोहरा कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: इंजन क्लीनर से लेकर माइलेज बूस्टर का दावा, क्या है पेट्रोल एडिटिव्स की पूरी सच्चाई
फ्रेश एयर मोड चालू करें
सर्दियों में कार की विंडशील्ड पर जमने वाले कोहरे से बचने का आसान तरीका यह है कि आप कार के एसी सिस्टम में “रिसर्कुलेशन मोड” को बंद कर दें और फ्रेश एयर मोड चालू करें, जिससे बाहर की ठंडी और कम नमी वाली हवा अंदर आएगी और कार के अंदर का तापमान संतुलित होगा.
Latest Stories

इंजन क्लीनर से लेकर माइलेज बूस्टर का दावा, क्या है पेट्रोल एडिटिव्स की पूरी सच्चाई

Maruti की इन छोटी कारों में भी बड़ी सुरक्षा, मिलेंगे 6 एयरबैग्स, शुरुआती कीमत 4.5 लाख से भी कम

बैटरी कवर, ऐड-ऑन से लेकर प्रीमियम तक; EV इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें
