त्योहारी सीजन में कार लोन पर बैंक दे रहे ऑफर, 7.6% से शुरू हो रही ब्याज दरें, देखें लिस्ट

2025 के फेस्टिव सीजन में कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. जीएसटी 2.0 लागू होने से इस बार न सिर्फ कार कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं बल्कि बैंक भी आकर्षक कार लोन स्कीम लेकर आए हैं. कार लोन के ब्याज की दरें 7.6% से शुरू हो रही है. आइये अलग-अलग बैंकों के ब्याज दरों की तुलना करते हैं.

आकर्षक कार लोन स्कीम Image Credit: canva

2025 के सितंबर-अक्टूबर के त्योहारी सीजन में अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं तो आप के लिये अच्छी खबर है. क्योंकि त्योहारी सीजन को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक और केनरा बैंक सहित कई बैंकों ने कार लोन के ऑफर की घोषणा की है. इन ऑफर्स में कम ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस में छूट और लॉन्ग टेन्योर के विकल्प शामिल हैं.

पैसाबाजार के आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक और निजी बैंक 5 साल की अवधि के लिए ₹10 लाख के नए कार लोन पर 7.6 प्रतिशत से 9.99 प्रतिशत तक की ब्याज दरें दे रहे हैं. यूको बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सबसे कम कार लोन ब्याज दरें दे रहे हैं, जो 5 साल की अवधि के लिए ₹5 लाख के लोन पर 7.60 प्रतिशत से शुरू होती हैं. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित निजी ऋणदाताओं की शुरुआती दरें आमतौर पर अधिक होती हैं.

ये बातें हैं जरुरी

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी आवेदक के लिए अंतिम ब्याज दर उसके क्रेडिट स्कोर, इनकम और बैंकों की स्पेसिफिक क्राइटेरिया पर निर्भर करती है. दरें और ऑफर नियम और शर्तों के अधीन हैं, और आवेदकों को संबंधित ऋणदाताओं से डिटेल्स की पुष्टि करनी चाहिए.

क्या ऑफर दे रहे हैं बैंक

पैसाबाजार के अनुसार, ये डेटा 24 सितंबर, 2025 तक का है.

ऋणदाता का नामब्याज दर (%) प्रति वर्षईएमआई (रुपये) सीमाप्रोसेसिंग शुल्क
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया7.80 – 9.7010,090 – 10,5501,000 रुपए तक
पंजाब नेशनल बैंक7.85 – 9.7010,102 – 10,5500.25% तक (1,000 – 1,500 रुपए)
बैंक ऑफ बड़ौदा8.15 – 11.6010,174 – 11,0212,000 रुपए तक
केनरा बैंक7.70 – 11.7010,067 – 11,0470.25% (1,000 – 5,000 रुपए), 30.09.2025 तक पूरी छूट
बैंक ऑफ इंडिया7.85 – 12.1510,102 – 11,1600.25% तक (2,500 – 10,000 रुपए)
यूको बैंक7.60 – 10.2510,043 – 10,6850.50% (5,000 रुपए)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.80 – 9.9010,331 – 10,599750 – 1,500 रुपए
आईडीबीआई बैंक8.30 – 9.1510,210 – 10,4162,500 रुपए (30.09.2025 तक कोई शुल्क नहीं)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.70 – 12.0010,067 – 11,1220.25% तक (अधिकतम 15,000 रुपए)
इंडियन ओवरसीज बैंक7.80 – 12.0010,090 – 11,1220.50% (500 – 5,000 रुपए)
आईसीआईसीआई बैंक9.10 से ऊपर10,403 से ऊपर2% तक
एचडीएफसी बैंक9.20 से ऊपर10,428 से ऊपर1% तक (3,500 – 9,000 रुपए)
कर्नाटक बैंक8.95 – 11.6410,367 – 11,0310.60% तक (2,500 – 11,000 रुपए)
फेडरल बैंक10.00 से ऊपर10,624 से ऊपर2,000 – 4,500 रुपए
पंजाब एंड सिन्ड बैंक7.75 – 14.2510,078 – 11,6990.25% (1,000 – 15,000 रुपए)
इंडियन बैंक7.75 – 9.8510,078 – 10,5871,000 रुपए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया7.85 – 9.4510,102 – 10,4890.50% (2,000 – 20,000 रुपए)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक9.99 से ऊपर10,621 से ऊपर10,000 रुपए तक