TATA की JLR का प्रोडक्शन फिर से शुरू! ब्रिटेन सरकार देगी 2 अरब डॉलर की लोन गारंटी, सितंबर के पहले हफ्ते से ठप है कारोबार
ब्रिटेन सरकार ने भारत की टाटा मोटर्स की लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. जगुआर लैंड रोवर के पास ब्रिटेन में तीन बड़े कारखाने हैं. ये कारखाने रोजाना लगभग 1,000 कारें बनाते हैं. इनसे बर्मिंघम (ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर) और लिवरपूल जैसे इलाकों में हजारों लोगों की नौकरियां जुड़ी हुई हैं.
TATA Motors: ब्रिटेन सरकार ने भारत की टाटा मोटर्स की लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने घोषणा की है कि वह कंपनी को 1.5 अरब पाउंड (करीब 2 अरब डॉलर) की लोन गारंटी देगी. यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब साइबर अटैक की वजह से जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन लगभग एक महीने से बंद पड़ा है. इस वजह से कंपनी की सप्लाई चेन यानी पुर्जे बनाने और देने वाली छोटी-बड़ी कंपनियां भी मुश्किल में आ गई हैं. कई छोटे सप्लायर ने बताया कि उनके पास अब बस एक हफ्ते का समय बचा है, उसके बाद अगर प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ तो उनका पैसा खत्म हो जाएगा और उन्हें फैक्ट्री बंद करनी पड़ेगी.
प्रोडक्शन बंद और नौकरियों पर खतरा
जगुआर लैंड रोवर के पास ब्रिटेन में तीन बड़े कारखाने हैं. ये कारखाने रोजाना लगभग 1,000 कारें बनाते हैं. इनसे बर्मिंघम (ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर) और लिवरपूल जैसे इलाकों में हजारों लोगों की नौकरियां जुड़ी हुई हैं. प्रोडक्शन बंद होने का असर अब सीधा इन कर्मचारियों और छोटे सप्लायर पर दिख रहा है. एक हालिया सर्वे में सामने आया कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के काम के घंटे घटा रही हैं या फिर लोगों को नौकरी से निकालने तक की नौबत आ गई है.
सरकार का बयान
ET की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के बिजनेस मंत्री पीटर काइल ने कहा कि यह साइबर हमला सिर्फ एक मशहूर ब्रिटिश ब्रांड पर हमला नहीं था, बल्कि हमारे ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी बड़ा आघात है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही लोन गारंटी से सप्लाई चेन को सहारा मिलेगा और Skilled Jobs बचाई जा सकेंगी.
सरकार खुद सीधे पैसे नहीं दे रही है, बल्कि यह लोन निजी वित्तीय संस्थानों से मिलेगा. ब्रिटेन की UK Export Finance Agency इस लोन की गारंटी देगी. इसका सीधा अर्थ यह है कि अगर किसी वजह से जगुआर लैंड रोवर लोन चुकाने में दिक्कत झेलती है, तो सरकार इसका जिम्मा उठाएगी. इससे बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों का भरोसा बढ़ेगा और वे कंपनी को पैसा देने के लिए आगे आएंगे. इस गारंटी की मदद से कुल मिलाकर 1.5 अरब पाउंड की वित्तीय सहायता कंपनी और उसके सप्लायर तक पहुंच पाएगी.
क्यों जरूरी थी यह मदद?
जगुआर लैंड रोवर ब्रिटेन की ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण कंपनी है. इसकी गाड़ियों की पहचान दुनिया भर में है और यह ब्रांड ब्रिटेन की साख से भी जुड़ा हुआ है. अगर लंबे समय तक प्रोडक्शन बंद रहता तो
- हजारों नौकरियां खतरे में पड़ जातीं
- छोटे सप्लायर कंपनियां दिवालिया हो सकती थीं
- ब्रिटेन की ऑटो इंडस्ट्री की छवि को झटका लगता
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न