क्लच पैडल में दिखें ये लक्षण, तो समझ जाइए केबल हो गई है खराब! जानें कैसे पहचानें

क्लच पैडल में अचानक बदलाव या गियर लगाने में दिक्कत आने पर यह संकेत हो सकता है कि आपकी कार की क्लच केबल खराब हो गई है. क्लच सिस्टम वाहन के इंजन और गियरबॉक्स को जोड़ने का अहम हिस्सा होता है. अगर इसमें खराबी आ जाए तो ड्राइविंग अनुभव और सुरक्षा दोनों प्रभावित होते हैं.

कार सेफ्टी Image Credit: money9live.com

Clutch Cable Problem: किसी भी वाहन का क्लच सिस्टम एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यह इंजन से प्राप्त पावर को गियरबॉक्स तक पहुंचाने और वाहन को सही तरीके से चलाने में मदद करता है. क्लच सिस्टम में कोई भी खराबी न केवल ड्राइविंग अनुभव को प्रभावित करती है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी जोखिम पैदा कर सकती है. अक्सर लोग क्लच से जुड़ी समस्याओं को लेकर भ्रमित रहते हैं कि परेशानी सिर्फ क्लच केबल में है या फिर पूरी क्लच असेंबली (क्लच प्लेट, प्रेशर प्लेट, थ्रोआउट बेयरिंग) खराब हो गई है. यह जानना बेहद जरूरी है क्योंकि दोनों ही समस्याओं के समाधान की लागत और मेहनत में जमीन-आसमान का अंतर होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्लच केबल खराब होने के प्रमुख लक्षण कौन-कौन से हैं.

सबसे पहला और स्पष्ट संकेत

गियर लगाने में दिक्कत

यदि आप क्लच पैडल को पूरा दबाने के बाद भी गियर डालने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं, गियर अटक रहे हैं या उनमें से खड़खड़ाहट की आवाज आ रही है, तो इसकी एक बड़ी वजह क्लच केबल का ठीक से काम न करना हो सकता है. केबल के खराब होने से क्लच पूरी तरह से डिस-एंगेज नहीं हो पाता, जिससे गियर के दांत आपस में टकराते हैं.

स्लो रिस्पांस

क्लच पेडल को दबाने के बाद जब आप उसे छोड़ते हैं, तो उसे तुरंत अपनी मूल स्थिति में लौट आना चाहिए. अगर पैडल सामान्य से धीमी गति से वापस आता है या कुछ दूरी तक आकर अटक जाता है और पूरी तरह नहीं लौटता, तो यह दिखाता है कि केबल जगह-जगह से मुड़ गई है.

क्लच केबल का टूट जाना

यदि ड्राइविंग करते समय अचानक क्लच पैडल बिल्कुल हल्का हो जाए, फर्श तक चला जाए और वापस न लौटे, और उसे दबाने पर कोई प्रतिरोध महसूस न हो, तो समझ जाइए कि क्लच केबल टूट चुकी है. इस स्थिति में वाहन को गियर में डालकर चलाना असंभव हो जाता है और वाहन को तुरंत मैकेनिक के पास टो कराने की आवश्यकता पड़ती है.

यह भी पढ़ें: GWM ने एशिया कप में लगाया बड़ा दांव, चीनी कंपनी की साउथ एशिया मार्केट पर नजर; भारत-पाक के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच