क्या आपकी भी गाड़ी खा रही है ज्यादा तेल? ऐसे करें बदलाव; बढ़ जाएगा माइलेज
अगर आपकी गाड़ी ज्यादा तेल खपत कर रही है और माइलेज कम दे रही है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे पुराना इंजन, गलत ग्रेड का तेल या ड्राइविंग की खराब आदतें. हालांकि आप नियमित इंजन सर्विसिंग, सही ड्राइविंग स्टाइल और गुणवत्ता वाले ईंधन का इस्तेमाल करके अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
Increase the mileage: आजकल पेट्रोल-डीजल के अलावा लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों का विकल्प भी मिल रहा है. लोग ईवी को अपना तो रहे हैं, लेकिन इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है. ऐसे में ज्यादातर लोग अभी भी पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों पर निर्भर हैं. अक्सर देखा जाता है कि कई बार गाड़ियों में ज्यादा तेल लगने लगता है और माइलेज कम हो जाता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर गाड़ियां तेल ज्यादा क्यों खपत करती हैं और माइलेज कम क्यों देती हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं, जिनकी वजह से ऐसा होता है. अगर आपकी भी गाड़ी माइलेज कम दे रही है, तो चलिए जानते हैं इसके संभावित कारण.
पुराना इंजन
अगर आपकी गाड़ी का इंजन पुराना है, तो उसकी माइलेज कम हो सकती है. पुराने इंजन में कई बार गड़बड़ियां भी आ जाती हैं. इसके अलावा, पिस्टन, रिंग्स और सिलेंडर के घिसाव के कारण भी माइलेज में गिरावट आती है. ऐसे में इंजन की देखरेख बेहद जरूरी होती है और समय-समय पर इसकी जांच करवाते रहना चाहिए.
गलत ग्रेड का तेल
अगर आप गलत ग्रेड या कम गुणवत्ता वाले तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे भी माइलेज पर असर पड़ सकता है. इसलिए जब भी तेल भरवाएं, इस बात का ध्यान रखें कि उसकी क्वालिटी अच्छी हो, जिससे इंजन को भी लाभ पहुंचे.
यह भी पढ़ें: MG Windsor EV Pro: 6 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव और कितनी होगी कीमत
ड्राइविंग की आदतें
अगर आप तेज गति से गाड़ी चलाते हैं, तो इससे इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है. ऐसी स्थिति में इंजन को ज्यादा ईंधन की आवश्यकता होती है और माइलेज घट जाता है. इसके अलावा, अगर आप बार-बार ब्रेक लगाते हैं या रफ्तार को बार-बार धीमा और तेज करते हैं, तो भी माइलेज पर नकारात्मक असर पड़ता है.
क्या है समाधान
अगर आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो इंजन की नियमित सर्विसिंग करवाएं. साथ ही तेज गति से गाड़ी चलाने से बचें. इसके अलावा, जब भी आप तेल भरवाएं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तेल की क्वालिटी उच्च स्तर की हो.