दिल्ली में खरीदिए EV तो 1.5 लाख तक मिलेगी सब्सिडी, मार्च तक बढ़ी डेडलाइन

राज्य सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए निजी और कमर्शियल क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. इससे इतर राज्य सरकार एक नई नीति भी तैयार करने पर विचार कर रही है.

Image Credit: @Tv9

दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. ईवी खरीदारों को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की तारीख को फिर से बढ़ा कर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. इस नीति की मदद से ईवी के खरीदारों को सब्सिडी और टैक्स में छूट जैसे कई फायदे भी मिलते हैं. राजधानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.

नई ईवी नीति पर हो रहा विचार

दिल्ली सरकार ने इसे चार महीने और बढ़ाने के अपने फैसले का ऐलान कर दिया है. 2020 में इसकी शुरुआत के बाद से यह आखिरी बार बढ़ाया जा रहा है. ईवी नीति जो शुरू में तीन साल के लिए थी, उसे 1 से अधिक साल के लिए बढ़ाया जा चुका है. राज्य सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए निजी और कमर्शियल क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. इससे इतर राज्य सरकार एक नई नीति भी तैयार करने पर विचार कर रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक राज्य सरकार ने दिल्ली ईवी नीति के इंप्लिमेंटेशन में 140 करोड़ रुपये का प्रावधान भी शामिल किया है.

नई नीति से कितना होगा फायदा?

हाल में बढ़ाई गई दिल्ली ईवी नीति के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों के खरीदार प्रति kWh बैटरी क्षमता पर 5,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं जो अधिकतम 30,000 रुपये तक हो सकता है. वहीं इलेक्ट्रिक कारों के लिए दिल्ली ईवी नीति में पहले 1,000 खरीदारों के लिए प्रति kWh की खरीद पर 10,000 रुपये का लाभ देने का प्रावधान था जो 1.5 लाख रुपये तक बढ़ सकता था.

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

ईवी नीति से प्रेरित होकर पिछले साल दिल्ली शहर में 73,610 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसके अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल की खरीद पर 5,500 रुपये तक या 25 फीसदी सब्सिडी, इलेक्ट्रिक रिक्शा पर 30,000 रुपये, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों के लिए 30,000 रुपये तक और इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए 30,000 रुपये कर की सब्सिडी शामिल है.

चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार

इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को मयूर विहार में 25 नए कम लागत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है. इन स्टेशनों का मुख्य उद्देश्य दिल्‍ली को प्रदूषण से छुटकारा दिलाना है. दिल्ली ईवी सेल के अनुसार नीति लागू होने के बाद से शहर में 4,000 ईवी चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं. इसके अलावा शहर में 300 इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं और इस साल के आखिर तक 1,500 और बसें जोड़ी जाएंगी.