गियर बदलते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? अपनाएं ये तरीका; मिलेंगे कई बेनिफिट्स
गाड़ी चलाते समय सही गियर शिफ्टिंग को जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे न केवल आपकी कार का माइलेज बेहतर होता है, बल्कि इंजन और गियर बॉक्स की लाइफ भी बढ़ती है. गलत गियरिंग से गाड़ी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और फ्यूल की खपत बढ़ती है. नए और अनुभवी, दोनों तरह के ड्राइवरों को यह जानना जरूरी है कि कब और कैसे गियर बदलना चाहिए.
Gear Shifting Tips: कई लोग ऐसे होते हैं जो गाड़ी चलाने में माहिर होते हैं, लेकिन उन्हें गियर शिफ्ट करने में परेशानी होती है. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो सही तरीके से गियर शिफ्टिंग की जानकारी होना बेहद जरूरी है. जब आप गियर को सही तरीके से लगाते हैं, तो न केवल गाड़ी की माइलेज बढ़ती है, बल्कि इसमें आने वाली समस्याओं से भी राहत मिलती है.
आज के समय में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की डिमांड बढ़ रही है. ये कारें अपने सेंसर्स की मदद से खुद-ब-खुद गियर बदल लेती हैं. हालांकि अब भी बहुत से लोग मैनुअल गियर वाली गाड़ियां अधिक पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कि गियर लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
‘ब्रेक टू स्लो – गियर्स टू गो’ नियम का रखें ध्यान
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो ‘ब्रेक टू स्लो – गियर्स टू गो’ नियम को जरूर अपनाएं. इस नियम के अनुसार, जैसे ही आप गाड़ी की गति कम करते हैं, वैसे ही गियर को भी कम करें. वहीं, जब आप स्पीड बढ़ाते हैं, तो गियर को बढ़ा दें.
गियर का पैटर्न समझना जरूरी
कार चलाने से पहले गियर शिफ्टिंग पैटर्न को समझ लेना बहुत जरूरी है. ज्यादातर मैनुअल ट्रांसमिशन गाड़ियों में H-पैटर्न होता है, जिसमें पहला, तीसरा और पांचवां गियर ऊपर की ओर होते हैं, जबकि दूसरा और चौथा गियर नीचे की ओर होते हैं. न्यूट्रल स्थिति को ‘N’ से दिखाया जाता है.
नए ड्राइवरों के लिए सुझाव
जो लोग हाल ही में गाड़ी चलाना सीख रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वे गियर लीवर की पकड़ और उसके पैटर्न का सही अभ्यास करें. यह अभ्यास इंजन बंद होने की स्थिति में और न्यूट्रल गियर में किया जाना चाहिए. इस दौरान क्लच पैडल को दबाए रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: बिहार में परिवहन योजना के तहत 45800 लोगों का चयन, सरकार करती है बिजनेस के लिए सपोर्ट
अनुभवी ड्राइवर भी करते हैं ये गलतियां
अक्सर देखा गया है कि अनुभवी ड्राइवर भी गाड़ी की गति बढ़ाते समय गियर बदलना भूल जाते हैं. यदि तेज रफ्तार में गाड़ी को निचले गियर में चलाया जाए, तो इंजन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है. इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और साथ ही इंजन व गियर बॉक्स की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है.
क्लच दबाकर बदलें गियर
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपको गियर बदलने की आवश्यकता है, तो इसके लिए गाड़ी को रोकने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले क्लच दबाएं, फिर गियर बदलें और उसके बाद धीरे-धीरे क्लच छोड़ें. यदि आपको गाड़ी को रोकना है, तो पहले क्लच और ब्रेक दोनों को दबाएं, फिर क्लच को दबाए रखते हुए गियर को न्यूट्रल करें.