नई Dzire के बाद नए कलेवर में आ रही है Honda Amaze, कंपनी ने उठाया इसकी लुक से पर्दा
भारत में होंडा अमेज कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है. तीन साल पहले इसे अपडेट किया गया था और अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. अमेज के नए स्केच से इस बात की पुष्टि होती है कि इसमें कई बदलाव किए जाएंगे, जिसमें अपडेटेड एक्सटीरियर और नया इंटीरियर शामिल है.
होंडा कार ने अपनी अमेज का आधिकारिक स्केच जारी कर दिया है. जापानी कंपनी 4 दिसंबर को अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करेगी. कंपनी ने तीन स्केच जारी किए हैं, जिनसे अनुमान लगाया जा सकता है कि नए अवतार में गाड़ी कैसी दिखेगी. नई अमेज का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर से होने वाला है, जिसे 11 नवंबर को लॉन्च किया गया है.
भारत में होंडा अमेज कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है. तीन साल पहले इसे अपडेट किया गया था और अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. अमेज के नए स्केच से इस बात की पुष्टि होती है कि इसमें कई बदलाव किए जाएंगे, जिसमें अपडेटेड एक्सटीरियर और नया इंटीरियर शामिल है.
एक्सटीरियर डिजाइन
होंडा अमेज के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. नए सेडान में फ्रंट फेस के साथ ग्रिल, लाइट सिस्टम और अन्य कई बदलाव किए गए हैं. स्केच से मालूम चलता है कि नई अमेजमें मेश ग्रिल होगी. इसमें स्लीकर एलईडी हेडलाइट यूनिट और अपडेटेड बंपर देखने को मिलेगा. पीछे की तरफ अमेज में नई एलईडी टेललाइट यूनिट, नए डिजाइन किए गए बंपर के साथ नया स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना होगा.

इंटीरियर डिजाइन
नई अमेज के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. स्केच में एक नया डैशबोर्ड सेटअप दिखाया गया है जिसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. ड्राइवर डिस्प्ले सेमी-डिजिटल होगा, जबकि स्टीयरिंग व्हील में भी मामूली बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: New Dzire Vs Amaze Vs Tigor Vs Aura में कौन है बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स और कीमत
इंजन

नई होंडा अमेज में वही 1.2 लीटर, चार सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. यह इंजन 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है. नई अमेज में केवल पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध होगा.
लॉन्च हुई मारुति डिजायर
मारुति ने भी 11 नवंबर को अपनी डिजायर को लॉन्च किया है जो 4th जेनरेशन कार है. अमेज का सीधा मुकाबला डिजायर से होने वाला है. डिजायर मारुति की पहली कार है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी कीमत ₹6.79 लाख से ₹10.14 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) है.
Latest Stories
Auto9 Awards 2026: 21 जनवरी को ताज पैलेस में सजेगा भारत का सबसे बड़ा ऑटो मंच, जानें पूरा शेड्यूल
क्या आपका Ola-Uber हो जाएगा सस्ता? बजट से पहले TATA ने सरकार के सामने रखी फ्लीट EV पर इंसेंटिव की मांग
मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर! 20 जनवरी को आ रही Skoda Kushaq facelift, फीचर्स में क्या बदल सकता है
