Honda Amaze के इस वेरिएंट की हुई सबसे ज्यादा बुकिंग, जल्द शुरू होगा टेस्ट ड्राइव
नई अमेज की टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू होने वाली है. वहीं, दिसंबर 2024 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.इसी महीने की शुरुआत में होंडा ने नई अमेज को लॉन्च किया था.अमेज का मुख्य मुकाबला डिजायर से है, जिसे अमेज से पहले लॉन्च किया गया था.
![Honda Amaze के इस वेरिएंट की हुई सबसे ज्यादा बुकिंग, जल्द शुरू होगा टेस्ट ड्राइव Honda Amaze के इस वेरिएंट की हुई सबसे ज्यादा बुकिंग, जल्द शुरू होगा टेस्ट ड्राइव](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Honda-Amaze-.jpg?w=1280)
होंडा ने हाल ही में अपनी नई अमेज को मार्केट में लॉन्च किया है. इसी महीने की शुरुआत में इसे पेश किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अब होंडा डीलरशिप शोरूम इसके टेस्ट ड्राइव की तैयारी कर रहे हैं, जो जल्द ही शुरू होने वाली है. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. सबसे ज्यादा बुकिंग अमेज ZX वेरिएंट की हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बुकिंग लगभग 60 फीसदी हुई है.
अमेज ZX वेरिएंट की कीमत
अमेज ZX वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें कई खूबियां देखने को मिलती हैं. इसमें कैमरा-बेस्ड ADAS सेटअप है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है. इसके अलावा, इस मॉडल में 15-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स भी हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, रियरव्यू और लेन-वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप और वाइपर शामिल हैं.
![amaze](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/amaze.png)
यह भी पढ़ें: युवराज 291 करोड़ के मालिक, जानें रिटायरमेंट के बाद कहां से कर रहे हैं मोटी कमाई
डिजायर से तुलना
अमेज का मुख्य मुकाबला डिजायर से है, जिसे अमेज से पहले लॉन्च किया गया था. अमेज में कई खासियतें हैं, लेकिन इसमें सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा की कमी है, जो इसके प्रतिद्वंद्वी डिजायर ZXI+ में दिए गए हैं. डिजायर के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि अमेज के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये है.
![Honda Amaze Vs Maruti Dzire](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-design-5-1024x600.jpg)
कब शुरू होगी टेस्ट ड्राइव
नई अमेज की टेस्ट ड्राइव 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है. वहीं, दिसंबर 2024 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि सनरूफ न होने के बावजूद, लोगों की अमेज ZX वेरिएंट में रुचि कम नहीं हुई है. होंडा डीलर टेस्ट ड्राइव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उन्हें नए मॉडल में ग्राहकों की गहरी दिलचस्पी की उम्मीद है. अमेज की कीमत और बेहतर सुविधाओं के चलते यह सेडान सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है.
Latest Stories
![Bharat Mobility Global Expo 2025: PM मोदी ने किया ऑटो एक्सपो का आगाज, लॉच होगी मारुति, हुंडई-टाटा-हीरो की ये गाड़ियां Bharat Mobility Global Expo 2025: PM मोदी ने किया ऑटो एक्सपो का आगाज, लॉच होगी मारुति, हुंडई-टाटा-हीरो की ये गाड़ियां](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/bharat-expo-1-2-300x169.jpg)
Bharat Mobility Global Expo 2025: PM मोदी ने किया ऑटो एक्सपो का आगाज, लॉच होगी मारुति, हुंडई-टाटा-हीरो की ये गाड़ियां
![Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6 बनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियां, भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5-स्टार रेटिंग Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6 बनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियां, भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5-स्टार रेटिंग](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Mahindra-XEV-9e-300x169.jpg)
Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6 बनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियां, भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5-स्टार रेटिंग
![Fastag के जरिए कंपनियां इस तरह काट रहीं यात्रियों की जेब, सबसे अधिक मामले चार बैंकों से जुड़े Fastag के जरिए कंपनियां इस तरह काट रहीं यात्रियों की जेब, सबसे अधिक मामले चार बैंकों से जुड़े](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/fasttag-300x169.jpg)
Fastag के जरिए कंपनियां इस तरह काट रहीं यात्रियों की जेब, सबसे अधिक मामले चार बैंकों से जुड़े
![Bharat Mobility Global Expo 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर होगी सबकी नजर, ये 5 गाड़ियां होंगी सबसे हॉट Bharat Mobility Global Expo 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर होगी सबकी नजर, ये 5 गाड़ियां होंगी सबसे हॉट](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/Tata-Harrier-EV-300x176.jpg)