Jeep Cherokee की होगी वापसी, 213 हॉर्सपावर की हाइब्रिड पावरट्रेन; शानदार इंटीरियर और फीचर्स से लैस

अमेरिकी कंपनी जीप ने लगभग तीन महीने पहले नई जनरेशन की जीप चेरोकी को दिखाने के बाद, अब अपनी इस एसयूवी की हाइब्रिड पावरट्रेन के बारे में जानकारी दी है.इस हाइब्रिड सिस्टम की कुल ताकत 213 हॉर्सपावर और 312 न्यूटन-मीटर टॉर्क है. यह पावरट्रेन जीप की मूल कंपनी स्टेलेंटिस ने बनाई है और इसे अमेरिका के मिशिगन में डंडी इंजन प्लांट में तैयार किया जाता है.

Jeep Cherokee Image Credit: Canva

Jeep Cherokee debuts: अमेरिकी कंपनी जीप ने लगभग तीन महीने पहले नई जनरेशन की जीप चेरोकी को दिखाने के बाद, अब अपनी इस एसयूवी की हाइब्रिड पावरट्रेन के बारे में जानकारी दी है. यह 213 हॉर्सपावर की पेट्रोल-इलेक्ट्रिक सिस्टम है. इसमें 1.6-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दो बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं.

जीप चेरोकी में स्टेलेंटिस की नई हाइब्रिड पावरट्रेन

जीप चेरोकी की हाइब्रिड पावरट्रेन

इस हाइब्रिड सिस्टम की कुल ताकत 213 हॉर्सपावर और 312 न्यूटन-मीटर टॉर्क है. यह पावरट्रेन जीप की मूल कंपनी स्टेलेंटिस ने बनाई है और इसे अमेरिका के मिशिगन में डंडी इंजन प्लांट में तैयार किया जाता है. हालांकि, जीप ने अभी पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी की पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह एक टैंक में 800 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी.

चेरोकी में जीप एक्टिव ड्राइव 4×4 सिस्टम है, जिसमें चार ट्रैक्शन मोड हैं – ऑटो, स्पोर्ट, स्नो और सैंड/मड. जीप का दावा है कि इसकी अप्रोच एंगल 19.6 डिग्री, डिपार्चर एंगल 29.4 डिग्री और ब्रेकओवर एंगल 18.8 डिग्री है. साथ ही, इसमें 203 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है.

जीप चेरोकी का इंटीरियर और फीचर्स

जीप ने मई में चेरोकी की बाहरी डिजाइन दिखाई थी और अब इसका इंटीरियर और फीचर्स भी सामने आए हैं. सभी ट्रिम्स में काला इंटीरियर है, जो डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ आता है. मिड-स्पेक लारेडो और टॉप-स्पेक लिमिटेड व ओवरलैंड ट्रिम्स में सफेद अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम का विकल्प भी है. सभी ट्रिम्स में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है, जो जीप का लेटेस्ट यूकनेक्ट 5 सॉफ्टवेयर चलाता है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक वाइपर्स और इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी भी है.

ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्