Dzire खरीदने का शानदार मौका, 88000 रुपये तक सस्ती हुई आपकी चहेती कार, जानें हर वेरिएंट की कीमत

जीएसटी 2.0 लागू के बाद मारुति सुजुकी ने डिजायर की कीमतें घटा दी हैं. त्योहारी सीजन में इस कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.अगर आप इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए कार खरीदने का सही समय हो सकता है. डिजायर पर कंपनी ने 88,000 रुपये तक की कटौती कर दी है. आइये कार का नया प्राइस जानते हैं.

मारुति सुजुकी डिजायर Image Credit: Maruti Suzuki

सेडान कारें हमेशा से ही कंफर्ट, शानदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से लोगों की चहेती रही हैं. इस त्योहार के महीने में अगर आप नई सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय सबसे अच्छा है. जीएसटी की दरों में कटौती होने से कारों की कीमत में भारी कमी आई है. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने डिजायर (Dzire) की कीमत में कटौती कर दी है. डिजायर सब-4 मीटर कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. GST 2.0 के सुधारों के तहत घोषित टैक्स स्लैब संशोधनों के परिणामस्वरूप इस कार की कीमत में 80,000 रुपये तक की कटौती हुई है.

 Maruti Suzuki Dzire की नई कीमतें

कंपनी ने Dzire के ZXi Plus AMT वेरिएंट में सबसे ज्यादा 88,000 रुपये तक की कटौती की गई है. इसके साथ ही बाकी वेरिएंट की कीमत में 58,000 रुपये लेकर से 85,000 रुपये तक की कमी की गई है. वहीं, Dzire के CNG वेरिएंट की कीमतों में 76,000 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी की गई है. इसके एंट्री-लेवल LXi MT वेरिएंट में सबसे कम 58,000 रुपये की कमी की गई है.

Dzire मैनुअल (MT)

वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतबचत
LXi₹ 6.84 लाख₹ 6.26 लाख₹ 58,000
VXi₹ 7.84 लाख₹ 7.17 लाख₹ 67,000
VXi CNG₹ 8.79 लाख₹ 8.03 लाख₹ 76,000
ZXi₹ 8.94 लाख₹ 8.18 लाख₹ 76,000
ZXi Plus₹ 9.69 लाख₹ 8.86 लाख₹ 83,000
ZXi CNG₹ 9.89 लाख₹ 9.04 लाख₹ 85,000

Dzire AMT

वेरिएंटपुरानी कीमत (₹ लाख)नई कीमत (₹ लाख)बचत (₹ में)
VXi AMT₹ 8.34₹ 7.62₹ 72,000
ZXi AMT₹ 9.44₹ 8.63₹ 81,000
ZXi Plus AMT₹ 10.19₹ 9.31₹ 88,000

इन कारों से टक्कर

Maruti Suzuki की Dzire का मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी सब-4 मीटर सेडान से देखने के लिए मिलता है. टाटा. हुंडई और Honda ने पहले ही अपनी कारों के रेट कम कर दिए हैं. अब Dzire की कीमतें कम होने से इन कारों में मुकाबला और भी बढ़ सकता है.