Harley Davidson की बाइक्स हुईं महंगी, 3.45 लाख रुपये तक बढ़ी कीमतें; पूरी लिस्ट यहां देखें

मशहूर बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने भी अपनी बाइकों के दाम बढ़ा दिए हैं. अब इनकी कई बाइक्स 1 लाख रुपये से लेकर 3.45 लाख रुपये तक महंगी हो गई हैं. सरकार ने हाल ही में 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर 40% टैक्स कर दिया है. चूंकि हार्ले-डेविडसन की लगभग सारी बाइक्स 350cc से ऊपर की हैं, इसलिए कंपनी को मजबूरी में दाम बढ़ाने पड़े.

Harley-Davidson Image Credit: Harley-Davidson

Harley Davidson price hike: भारत में नई GST दरें लागू होने के बाद प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमतों पर बड़ा असर पड़ा है. मशहूर बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने भी अपनी बाइकों के दाम बढ़ा दिए हैं. अब इनकी कई बाइक्स 1 लाख रुपये से लेकर 3.45 लाख रुपये तक महंगी हो गई हैं. सरकार ने हाल ही में 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर 40% टैक्स कर दिया है. चूंकि हार्ले-डेविडसन की लगभग सारी बाइक्स 350cc से ऊपर की हैं, इसलिए कंपनी को मजबूरी में दाम बढ़ाने पड़े.

किन बाइक्स पर कितना असर?

मोडलOld Price (₹ lakh)New Price (₹ lakh)Difference (₹ lakh)
Street Glide39.3042.503.20
Road Glide42.3045.753.45
Street Bob18.7720.231.46
Breakout31.7934.362.57
Fat Boy25.9028.032.13
Heritage Classic23.8525.711.86
Pan America 1250 Special25.1027.162.06
Nightster13.5114.541.03
Nightster Special14.2915.381.09
Sportster S16.7018.051.35

X440 पर कोई बदलाव नहीं

दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने अपनी सबसे किफायती बाइक Harley-Davidson X440 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह अब भी 2.40 लाख रुपये से 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बिक रही है. कंपनी ने कहा है कि टैक्स का अतिरिक्त बोझ वह खुद उठाएगी और इसे ग्राहकों पर नहीं डालेगी. हार्ले-डेविडसन के अलावा अन्य प्रीमियम बाइक ब्रांड जैसे डुकाटी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भी जीएसटी संशोधन के बाद अपने दाम बढ़ा दिए हैं.

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न