Maruti Suzuki का Hybrid Lease Plan: EV Users के लिए नई सुविधा

Maruti Suzuki ने EV adoption को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल-हाइब्रिड कार्स को शॉर्ट-टर्म लीज़ पर देने का नया प्लान लॉन्च किया है. जानिए इस प्लान के फायदे और भारतीय EV मार्केट पर इसका असर. कंपनी EV ग्राहकों को लंबी अंतरशहरी यात्राओं के दौरान पेट्रोल या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार किराए पर लेने की सुविधा देगी. Maruti Suzuki के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने मंगलवार को Business Standard को दिए इंटरव्यू में बताया कि EV खरीदने से पहले ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता लंबी दूरी की यात्रा में चार्जिंग की समस्या होती है. इसे दूर करने के लिए कंपनी यह लीजिंग स्कीम लेकर आ रही है, जिससे EV यूजर्स जरूरत पड़ने पर पेट्रोल या हाइब्रिड कार किराए पर ले सकेंगे.