दमदार फीचर्स के साथ मारुति ने लॉन्च किया WagonR Waltz एडिशन, जानें कितनी होगी कीमत

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया वैगनआर का वाल्ट्ज एडिशन. इंटीरियर से एक्सटीरियर तक, कंपनी ने किया काफी अपडेट किया है. जानिए मारुति के नए एडिशन के दूसरे वैरिएंट से लेकर नए फीचर और कीमत की जानकारी.

मारुति सुजुकी ने किया वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन को लॉन्च Image Credit: @marutisuzuki.com

त्योहारों का मौसम काफी नजदीक आ चुका है उसी के साथ ऑटो सेक्टर में भी काफी हलचल दिख रहे  हैं. आए दिन कोई ना कोई कंपनी अपनी गाड़ियां को बाजार में लॉन्च करती रहती हैं. उसी कड़ी में प्रतिष्ठित कंपनी मारुति सुजुकी ने भी WagonR Waltz एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है.

कितनी होगी कीमत?

मारुति की वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन की कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. मारुति के इस नए एडिशन में कई इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक, कई अपडेट्स और फीचर्स को शामिल किया गया है. वैगनआर, बेस वैरिएंट LXi में उपलब्ध है जिसमें 10,000 रुपये की अतिरिक्त खर्च के साथ काफी प्रीमियम फीचर्स जोड़ा जा सकता है.

मारुति  वैगनआर के नए फीचर्स

वैगनआर एडिशन में इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक, काफी कुछ बदला गया है. गाड़ी के बाहरी हिस्से में जहां फ्रंट क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप, वील आर्क क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट्स जैसे बदलाव हुए हैं वहीं भीतरी हिस्से में भी नया डिजाइनर फ्लोर मैट और सीट कवर, नया टच स्क्रीन वाला म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, एक सिक्योरिटी सिस्टम के साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा को जोड़ा गया है.

मारुति वैगनआर में की क्या होगी स्पेसिफिकेशन?

वैगनआर हैचबैक 1 लीटर और 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आता है. नया एडिशन, 1 लीटर पेट्रोल मोटर के अलावा CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है. ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प शामिल है लेकिन सीएनजी वर्जन में केवल गियरबॉक्स का ही विकल्प मिलता है. वहीं अगर सिक्योरिटी से जुड़े पहलूओं पर नजर डाले तो वैगनआर ने डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईसीएस और हिल होल्ड की सुविधा भी दे दी है.

कैसी रही है मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री?

1999 में शुरू हुए वैगनआर की अब तक 32.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. कंपनी ने 2012 में 10  लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं कंपनी ने अगली 10 लाख यूनिट की बिक्री 2017 में यानी 5 साल के बाद ही पूरी कर ली थी. 2023 तक के आंकड़ों की मानें तो कंपनी ने 30  लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है.

Latest Stories

पुरानी या सेकेंड हैंड कार इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना नुकसान तय है

अगर आपके कार पर भी लगी है ये ग्लास तो तुरंत हटाएं, सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश; कट सकता है मोटा चालान

हेलीकॉप्टर से पहुंचे 6 करोड़ की बेंटले लेने, केरल के बिजनेसमैन का शाही अंदाज वायरल; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Honda CB1000 Hornet SP भारत में हुई लॉन्च, पावर, फीचर्स और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर छप्परफाड़ फायदे, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन; सरकार से भी मिलेगी सीधी छूट

कार की छत पर सामान ले जाने का है शौक? पहले जान लें ये जरूरी ट्रैफिक नियम, वरना पड़ सकता है महंगा!