पुरानी या सेकेंड हैंड कार इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना नुकसान तय है
सेकेंड हैंड कार लेने के बाद हम अक्सर इंजन की जांच, कागजों की वैधता और कीमत की बात तो करते हैं, लेकिन एक चीज जो सबसे ज्यादा नजरअंदाज होती है – वो है बीमा. क्या बीमा वाकई जरूरी है पुरानी कार के लिए? पढ़े इस खबर में.
कहते हैं, गाड़ी चाहे पुरानी हो या नई, जब तक वह सड़क पर दौड़ रही है, आपकी जिम्मेदारी है कि उसकी हिफाजत भी उसी शिद्दत से करें. लेकिन अक्सर लोग मान लेते हैं कि पुरानी कार का बीमा करवाना फिजूल खर्च है. सच ये है कि बीमा न सिर्फ आपकी पुरानी कार की कीमत से कहीं ज्यादा कवर देता है, बल्कि मुश्किल वक्त में आपके काम आता है. चाहे हादसा हो, चोरी या कोई प्राकृतिक आपदा. और बात करें सेकेंड हैंड कार की तो उसका बीमा करवाना कानूनी रूप से भी अनिवार्य है.
पुरानी या सेकेंड हैंड कार का बीमा, क्यों है यह जरूरी?
कानूनी अनिवार्यता: मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, चाहे कार नई हो या पुरानी, उसके लिए कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है. बिना वैध बीमा के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है और इसके लिए जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
थर्ड पार्टी और पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज: अगर आपकी पुरानी कार से किसी तीसरे व्यक्ति को चोट लगती है या संपत्ति का नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी इसकी भरपाई करती है. साथ ही, वाहन मालिक या ड्राइवर को दुर्घटना में चोट लगने या मृत्यु होने की स्थिति में भी बीमा द्वारा मुआवजा दिया जाता है.
चोरी की स्थिति में राहत: पुरानी गाड़ियों की चोरी आजकल एक आम बात हो गई है. सही IDV (Insured Declared Value) तय कर के बीमा करवाने पर गाड़ी चोरी होने पर बीमा कंपनी से उचित राशि मिलती है.
सेकंड हैंड कार का बीमा ट्रांसफर कैसे करें?
जब आप एक पुरानी कार खरीदते हैं, तो उसका रजिस्ट्रेशन आपके नाम ट्रांसफर कराना जरूरी होता है. इसके साथ ही बीमा पॉलिसी को भी ट्रांसफर कराना चाहिए.
- संबंधित RTO में जाकर वाहन के स्वामित्व परिवर्तन के लिए आवेदन दें.
- सभी जरूरी दस्तावेज और फीस जमा करें.
- RC ट्रांसफर के बाद इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर बीमा ट्रांसफर करवाएं.
यह भी पढ़ें: CEIR पोर्टल की मदद से बरामद हुए 19.44 लाख चोरी हुए फोन, कोरियर से पहुंच रहे हैं घर; आप भी उठाएं फायदा
ऑनलाइन कैसे खरीदें या रिन्यू करें पुरानी कार का बीमा?
- बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाएं.
- वाहन की डिटेल्स (मॉडल, रजिस्ट्रेशन, शहर आदि) भरें.
- थर्ड पार्टी या कॉम्प्रिहेन्सिव प्लान चुनें.
- पिछले बीमा की डिटेल्स भरें.
- प्रीमियम की रकम देखें और भुगतान करें.
- चाहें तो ऐड-ऑन कवर भी लें.
- भुगतान के बाद आपको बीमा प्रमाणपत्र ईमेल पर मिल जाएगा.