Creta को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki की नई SUV ‘Escudo’, 3 सितंबर को होगी लॉन्च; जानें कीमत
Maruti Suzuki अपनी नई मिडसाइज SUV Escudo को 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. यह SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी कारों को टक्कर देगी. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या इस एसयूवी की खासियत और कितनी है इसकी कीमत.
Maruti Escudo: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी नई मिडसाइज SUV Escudo को 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. यह SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी कारों को टक्कर देगी. खास बात यह है कि इसे Maruti के Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा, न कि Nexa के जरिए, जैसा कि Grand Vitara के मामले में होता है.
Grand Vitara से भी लंबी होगी नई SUV
Maruti Suzuki Escudo को Grand Vitara के ठीक नीचे पोजिशन किया जाएगा, लेकिन इसके आकार की बात करें तो यह उससे थोड़ी लंबी हो सकती है. यह पांच-सीटर SUV पेट्रोल इंजन में आएगी और इसमें Grand Vitara वाले दोनों इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जो1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाले.
जानें कितनी होगी कीमत?
इस SUV की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस प्राइस रेंज में यह उन ग्राहकों को अपनी तरफ लाएगी.
डिजाइन में मिलेगा नयापन
अगर इसके डिजाइन की बात करें तो Escudo का फ्रंट लुक Grand Vitara से प्रेरित होगा, लेकिन इसमें कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. SUV में सीधा ग्रिल, नए डिजाइन की LED हेडलाइट्स, शार्प बंपर, बड़ा एयर डैम, रिवाइज्ड बोनट और नया फ्रंट स्किड प्लेट हो सकता है. इसके अलावा चौकोर व्हील आर्च, नए Y-शेप अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड LED टेललैंप्स, नया ट्रंक डिजाइन और कलर ऑप्शन्स SUV को एक फ्रेश और मॉडर्न लुक देंगे.
फीचर्स होंगे प्रीमियम
नई Escudo के केबिन में भी Grand Vitara और आगामी e-Vitara जैसी प्रीमियम SUV की झलक देखने को मिलेगी. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करेगा. इसके अलावा सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे.