Hyundai Creta, Kia Seltos या Grand Vitara कौन-सी SUV है बेस्ट; जानें फीचर्स और कीमत

Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara ये तीनों एसयूवी काफी फेमस है. लेकिन सवाल यह है कि इन तीनों में से कौन सी कार सबसे बेहतर है. चलिए फीचर्स, इंजन और वैल्यू फॉर मनी के आधार पर कौन है बेस्ट.

Hyundai Creta VS Kia Seltos VS Maruti Suzuki Grand Vitara:

Hyundai Creta VS Kia Seltos VS Maruti Suzuki Grand Vitara: अगर आप कम बजट में एक SUV की तलाश में हैं, तो मार्केट में कुछ बेहद दमदार विकल्प मौजूद हैं. Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara ये तीनों एसयूवी इस बजट में काफी फेमस है. लेकिन सवाल यह है कि इन तीनों में से कौन सी कार सबसे बेहतर है. चलिए जानते फीचर्स, इंजन और वैल्यू फॉर मनी के आधार पर कौन है बेस्ट.

Hyundai Creta

Hyundai Creta का 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन रिफाइंड और स्मूथ ड्राइविंग अनुभव देता है. इसकी राइड क्वालिटी आरामदायक मानी जाती है, जो सिटी और हाईवे दोनों पर अच्छी परफॉर्मेंस देती है. Creta की सबसे बड़ी ताकत उसका ब्रांड वैल्यू और मजबूत रीसेल मार्केट है. इसके अलावा Hyundai का सर्विस नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है, जिससे इसके मेंटेनेंस और सर्विस में कोई परेशानी नहीं आती.

वेरिएंट और कीमत

Hyundai Creta के 1.5 पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स E, EX, S, SX और SX (O) हैं. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11 लाख से शुरू होती है.

माइलेज और कलर ऑप्श

मैनुअल वेरिएंट का माइलेज करीब 17 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक का 16.8 किमी/लीटर है . यह SUV एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रॉबस्ट एमराल्ड पर्ल, फियरी रेड, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे जैसे रंगों में मिलती है.

Hyundai Creta

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Grand Vitara भी इस बजट की एक SUV है. इसकी बिल्ड क्वालिटी और मेंटेनेंस कॉस्ट इसे एक बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाते हैं.

फीचर्स की बात करें तो

इसमें ड्यूल टोन एक्सटीरियर, रूफ रेल, स्पॉयलर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRL, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और 22.86 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन

इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103.06 PS की पावर और 139 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है.

Maruti Suzuki Grand Vitara

Kia Selto

Kia Seltos डिजाइन और फीचर्स के मामले में लोगों को खूब पसंद आती है. इसका लुक स्पोर्टी है और इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स इसे इस सेगमेंट की एक प्रीमियम SUV बना देते हैं. Creta की तरह ही इसका प्लेटफॉर्म और इंजन भी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है.

Kia Seltos
Kia Seltos

फीचर्स और सेफ्टी

2025 मॉडल Seltos में डुअल 10.25 इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और BOSE साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS-EBD, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें ADAS तकनीक भी जोड़ी गई है.

इसे भी पढ़ें- आपकी स्कूटी में भी है पिकअप और पावर की कमी? जानें वजह और समाधान के आसान तरीके


.