आपकी स्कूटी में भी है पिकअप और पावर की कमी? जानें वजह और समाधान के आसान तरीके

अगर आपकी स्कूटी का पिकअप और पावर धीरे-धीरे कम हो रहा है, तो घबराएं नहीं. ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इस खबर में हम आपको वहीं बताएंगे. जानें इसके पीछे की वजह और कुछ आसान टिप्स, जिससे आपकी स्कूटी फिर से दमदार परफॉर्मेंस देने लगेगी.

स्कूटी Image Credit: @canva/money9live

Scooty Pickup and Power loss Problem: अगर आप भी स्कूटी चलाते हैं और अक्सर यह महसूस करते हैं कि पहले जैसी स्पीड और पिकअप अब नहीं रहा, तो यह सामान्य समस्या है. खासतौर पर पुराने या हल्के मॉडल्स की स्कूटी में यह परेशानी ज्यादा देखी जाती है. स्कूटी धीरे-धीरे अपनी कैपेसिटी खोने लगती है और यह तब साफ नजर आता है जब आप चढ़ाई पर चलाते हैं या स्कूटी में ज्यादा वजन होता है.

क्यों होता है ऐसा?

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि समय के साथ इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम में घिसावट आ जाती है. लंबे समय तक स्कूटी का इस्तेमाल करने पर इसके इंजन के पार्ट्स पुराने हो जाते हैं. इंजन का तेल अगर समय पर न बदला जाए तो यह और जल्दी घिसने लगता है. नतीजा यह होता है कि स्कूटी की ताकत और पिकअप पहले जैसी नहीं रहती.

एयर फिल्टर भी है कारण

एक और आम कारण है एयर फिल्टर का जाम हो जाना. स्कूटी का इंजन हवा और ईंधन के सही मिलाव पर चलता है. अगर एयर फिल्टर में धूल-मिट्टी जमा हो जाती है तो हवा का प्रवाह रुक जाता है. इससे स्कूटी को उतनी ताकत नहीं मिल पाती जितनी उसे चाहिए. यही वजह है कि पिकअप कमजोर हो जाता है. इससे इतर, स्पार्क प्लग की स्थिति भी इसमें अहम भूमिका निभाती है. अगर स्पार्क प्लग पुराना या खराब हो जाए तो पेट्रोल सही से जलता नहीं है, जिससे इंजन कमजोर हो जाता है.

और किन बातों का रखें ध्यान?

स्कूटी की बेल्ट और क्लच प्लेट भी समय के साथ घिस जाते हैं. यह स्कूटी की परफॉर्मेंस पर सीधा असर डालता है. इसके अलावा अगर आप सस्ता या मिलावटी पेट्रोल भरवाते हैं तो यह भी इंजन की ताकत कम कर देता है. समाधान के तौर पर सबसे जरूरी है कि स्कूटी की नियमित सर्विसिंग करवाई जाए. हर 3000-4000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल बदलना चाहिए. एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग की समय-समय पर जांच होनी चाहिए. अगर बेल्ट ढीली या घिसी हुई है तो उसे तुरंत बदलवाएं. साथ ही, हमेशा अच्छी क्वालिटी के पेट्रोल का इस्तेमाल करें. थोड़ी सी देखभाल और समय पर ध्यान देने से आपकी स्कूटी का पिकअप और पावर फिर से पहले जैसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Ather, TVS से Yamaha तक, आ रहे हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इनकी रेंज-बैटरी और स्मार्ट फीचर्स