Maruti Suzuki Victoris Vs Honda Elevate: कौन है बेहतर मिड-साइज SUV; जानें एडवांस फीचर्स और कीमत

मारुति विक्टोरिस और होंडा एलीवेट दोनों मिड-साइज SUV हैं. Victoris नई टेक्नोलॉजी, ज्यादा फीचर्स और फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल, हाइब्रिड, CNG) देती है, जबकि एलीवेट भरोसेमंद इंजन, आरामदायक केबिन और सुरक्षा पर जोर देती है. शुरुआती कीमत में Victoris अधिक सुविधाएं देती है, वहीं लंबी उम्र और रीसेल वैल्यू में एलीवेट बेहतर ऑप्शन है.

मिड-साइज SUV Image Credit:


Mid-Size SUV: देश में मिड-साइज SUV का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. इस सेगमेंट में पहले से ही Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी गाड़ियां मौजूद हैं और अब मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV Victoris उतार दी है. यह गाड़ी कंपनी की फेमस Brezza और Grand Vitara के बीच रखी गई है. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Honda Elevate से है, जो पिछले साल से इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए हुए है. दोनों गाड़ियां परिवारों और उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जो इस बजट में बढ़िया SUV चाहते हैं. लेकिन फर्क यह है कि मारुति ने इसमें नए-नए फीचर्स और अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन दिए हैं, जबकि होंडा अपनी पारंपरिक ताकत यानी भरोसेमंद इंजन और सॉलिड क्वालिटी पर फोकस की है. ऐसे में आइए समझते हैं दोनों में से कौन बेहतर ऑप्शन है.

कम दाम में कौन ज्यादा सुविधाएं?

मारुति सुजुकी विक्टोरिस का बेस वेरिएंट Lxi का एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके मुकाबले होंडा एलीवेट का बेस वेरिएंट SV का एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. यानी कीमत के मामले में मारुति थोड़ा सस्ता है. फीचर्स की बात करें तो विक्टोरिस के बेस मॉडल में ही कई काम की चीजें मिल जाती हैं, जैसे 7-इंच की टचस्क्रीन (जिससे गाने चलाना और रास्ता देखना आसान हो जाता है), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (गाड़ी खुद टेंपरेचर बैलेंस कर लेगी), पुश-बटन स्टार्ट (बिना चाबी घुमाए गाड़ी चालू) और कई सेफ्टी फीचर्स हैं.

वहीं, एलीवेट के बेस मॉडल में आपको LED हेडलाइट्स और 6 एयरबैग्स जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. यानी यहां होंडा सुरक्षा को ज्यादा प्राथमिकता देता है. हालांकि, बाकी सुविधाएं थोड़ी बेसिक लगती हैं. अगर आसान शब्दों में कहें तो विक्टोरिस शुरुआती कीमत में ज्यादा सुविधाएं देती है, जबकि एलीवेट ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान देती है.

परिवारों के लिए फीचर्स की तुलना

जैसे-जैसे आप अगले वेरिएंट्स पर जाते हैं, फीचर्स बढ़ते जाते हैं. मारुति सुजुकी विक्टोरिस में क्रूज कंट्रोल (लंबे सफर में गाड़ी तय स्पीड पर खुद चलती रहेगी), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (मोबाइल से गाड़ी की जानकारी और कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टायर में हवा कम हो तो अलर्ट) और रिवर्स कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं. दूसरी ओर होंडा एलीवेट के V वेरिएंट में बड़ा 8-इंच स्क्रीन, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और CVT (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) मॉडल्स के लिए पैडल शिफ्टर्स (जो स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा देते हैं) मिलते हैं. यानी विक्टोरिस उन लोगों के लिए बेहतर है जो परिवार के साथ सुविधा और आराम चाहते हैं, जबकि एलीवेट उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगी जो ड्राइविंग का मजा और स्पोर्टी फील चाहते हैं.

लग्जरी फीचर्स बनाम प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी

अब आते हैं हाई वेरिएंट्स पर, जहां दोनों कंपनियां पूरी ताकत लगाती हैं. विक्टोरिस का ZXi वेरिएंट लग्जरी फीचर्स से भरा हुआ है. इसमें फुल LED लाइट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स (ज्यादा स्टाइलिश लुक के लिए) और पावर्ड टेलगेट (डिक्की बटन दबाते ही खुल जाएगी) जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वहीं, एलीवेट का VX वेरिएंट ज्यादा प्रैक्टिकल है. इसमें वायरलेस चार्जर (फोन बिना तार के चार्ज हो जाएगा), होंडा का लेन-वॉच कैमरा (साइड मिरर पर कैमरा, जिससे ब्लाइंड स्पॉट भी दिखेगा) और 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है. यहां विक्टोरिस उन लोगों के लिए सही है जो स्टाइल और लग्जरी चाहते हैं, जबकि एलीवेट उन लोगों के लिए है जो टेक्नोलॉजी और सेफ्टी पर ज्यादा भरोसा करते हैं.

हाई-टेक बनाम रिफाइंड केबिन

दोनों SUVs के टॉप मॉडल Victoris ZXi Plus और Elevate ZX. Victoris में आपको मिलते हैं ऐसे फीचर्स जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं. जैसे वेंटिलेटेड सीट्स (गर्मियों में सीट से ठंडी हवा निकलेगी), हेड-अप डिस्प्ले (स्पीड जैसी जानकारी सीधा शीशे पर दिखेगी), डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक सिस्टम और लेवल-2 ADAS (गाड़ी खुद अलर्ट देती है और जरूरत पड़ने पर ब्रेक भी लगा सकती है). वहीं, Honda Elevate अपने टॉप मॉडल में बड़ा टचस्क्रीन, Honda Sensing ADAS (होंडा का एडवांस सेफ्टी सिस्टम) और ज्यादा आरामदायक व साइलेंट केबिन देती है.

इंजन और माइलेज: किसका खर्च कम?

Victoris इंजन ऑप्शन में सबसे आगे है. इसमें पेट्रोल, ऑटोमैटिक, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और फैक्ट्री-फिटेड CNG जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं. इसका मतलब यह है कि ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं. खासकर हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स में माइलेज काफी ज्यादा मिलेगा, जिससे लंबे समय में खर्च कम होगा. इसके मुकाबले Honda Elevate सिर्फ एक इंजन में आती है—1.5 लीटर पेट्रोल. यह इंजन काफी भरोसेमंद है और होंडा के लिए पहचान भी यही है. इसमें मैनुअल और CVT (ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प जरूर है, लेकिन माइलेज मारुति के हाइब्रिड या CNG जितना नहीं है. यानी माइलेज और विकल्पों में विक्टोरिस आगे है, लेकिन भरोसे और स्थिर परफॉर्मेंस में एलीवेट का नाम बड़ा है.

मेंटेनेंस और लंबी अवधि का भरोसा

मारुति की सबसे बड़ी ताकत उसका सर्विस नेटवर्क है. भारत के छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक इसके सर्विस सेंटर फैले हुए हैं. ऊपर से विक्टोरिस के कई पार्ट्स ग्रैंड विटारा जैसे दूसरे मॉडल्स से कॉमन हैं, जिससे रिपेयर और स्पेयर पार्ट्स आसानी से और सस्ते में मिल जाते हैं. दूसरी ओर होंडा की गाड़ियां लंबी उम्र के लिए जानी जाती हैं. इनके इंजन और गियरबॉक्स बिना ज्यादा दिक्कत दिए सालों तक चलते हैं. यही वजह है कि होंडा की कारें रीसेल वैल्यू में भी अच्छी रहती हैं.

कौन है बेहतर?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी SUV में नए जमाने के फीचर्स, ज्यादा माइलेज और अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन हों, तो Maruti Suzuki Victoris आपके लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है. लेकिन अगर आपकी प्राथमिकता है भरोसेमंद इंजन, आरामदायक और शांत ड्राइविंग अनुभव और लंबे समय तक चलने वाली गाड़ी, तो Honda Elevate अब भी बहुत अच्छा ऑप्शन है.

इसे भी पढ़ें- गलत कूलेंट मिलाने पर इंजन हो सकता है बर्बाद, प्री-मिक्स्ड या पोस्ट-मिक्स्ड जानें कार के लिए कौन है बेहतर