भारत की सड़कों पर फिर धूम मचाने के लिए तैयार है RENAULT DUSTER, इस डेट को होगी लॉन्च

Renault 26 जनवरी 2026 को भारत में नई जनरेशन Duster लॉन्च करेगी. इस SUV की कीमत ₹10–20 लाख हो सकती है. नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स से लैस डस्टर का मुकाबला क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा जैसी कार से होगा.

New Duster Image Credit: RENAULT

रेनॉ (Renault) की लोकप्रिय एसयूवी Duster एक बार फिर भारतीय सड़कों पर लौटने के लिए तैयार है. कंपनी ने ऐलान किया है कि नई Renault Duster भारत में 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) को लॉन्च की जाएगी. पहली बार 2012 में लॉन्च हुई Duster ने भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत की थी जिसके बाद हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे कई मॉडल इसी से प्रेरित होकर बाजार में आए.Duster की वापसी से एक बार फिर इस सेगमेंट में मुकाबला कड़ा हो सकता है.

इंटरनेशनल मॉडल से अलग होगा डिजाइन

नई जनरेशन 2026 Renault Duster को पहले 2023 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल डिजाइन के मामले में अंतरराष्ट्रीय मॉडल से थोड़ा अलग होगा ताकि यह भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से फिट बैठ सके.

एक्सटीरियर

डिजाइन और एक्सटीरियर के मामले में नई डस्टर पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर और मॉडर्न होगी. इसमें चौड़े फेंडर्स, हैवी क्लैडिंग, LED हेडलाइट्स और नया Renault लोगो दिया जा सकता है. इसका लुक रग्ड और स्पोर्टी होगा. भारत में आने वाले इस एसयूवी में इंटरनेशनल मॉडल की तरह पीछे की तरफ C-शेप LED टेललैंप्स, रूफ स्पॉइलर और डुअल-टोन बंपर मिल सकता है.

इंटीरियर

इंटीरियर और फीचर्स के मामले में भी नई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस होगी. इंटरनेशनल मॉडल की तरह भारत में भी इसका केबिन ड्यूल-टोन थीम में मिल सकता है. इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, Arkamys 3D साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते है.

इंजन

autocarindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन और परफॉर्मेंस के लिहाज से शुरुआत में इसमें सिर्फ 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो लगभग 156hp की पावर देगा और इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. बाद में कंपनी 1.6-लीटर हाइब्रिड वर्जन भी ला सकती है. फिलहाल डीजल इंजन की वापसी की संभावना नहीं है.

कीमत

नई डस्टर की कीमत ₹10 लाख से ₹20 लाख के बीच रहने की उम्मीद है. यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हायराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और आने वाली टाटा सिएरा व कर्व से मुकाबला करेगी.

इसे भी पढ़ें: EICMA 2025 में दिखी रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की पहली झलक, 2026 तक सड़कों पर भरेगी रफ्तार