नीता अंबानी की नई कार में गोल्ड, कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा, पिंक कलर में शानदार लुक, जानें किसने बनाया
नीता अंबानी ने अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में नई Rolls-Royce Phantom VIII Extended Wheelbase शामिल की है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है. यह कार वेलवेट ऑर्किड और रोज क्वार्ट्ज पिंक शेड में तैयार की गई है, जिसमें गोल्ड प्लेटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी और NMA एम्ब्रॉयडरी दी गई है. 6.75 लीटर V12 इंजन से लैस यह कार 571 बीएचपी की पावर देती है. इससे पहले उन्हें Rolls-Royce Cullinan गिफ्ट की गई थी.
Nita Ambani Rolls-Royce: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और बेहतरीन पसंद के लिए जानी जाती हैं. 2024 में उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में एक और शानदार कार जोड़ी है. यह है रोल्स रॉयस फैंटम VIII एक्सटेंडेड व्हीलबेस वर्जन, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह उनकी दूसरी रोल्स रॉयस कार है, इससे पहले उनके पति मुकेश अंबानी ने उन्हें दिवाली 2023 पर रोल्स रॉयस कलीनन गिफ्ट की थी.
पिंक कलर में बनी बेहद खूबसूरत कार
नीता अंबानी की नई रोल्स रॉयस का ऊपरी हिस्सा वेलवेट ऑर्किड शेड में है, जो गहरे पिंक कलर का है, जबकि निचला हिस्सा रोज क्वार्ट्ज शेड में तैयार किया गया है. दोनों रंगों का कॉम्बिनेशन इसे बेहद आकर्षक बनाता है. इसके बोनट पर गोल्ड प्लेटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी लगाई गई है जो इसकी शान और भी बढ़ाती है.
कार में लग्जरी फीचर्स की भरमार
इस खास रोल्स रॉयस में डिनर प्लेट डिजाइन वाले कस्टम व्हील्स और सीटों पर NMA (नीता मुकेश अंबानी) के इनिशियल्स एम्ब्रॉयडरी के रूप में दिए गए हैं. भारत में आमतौर पर रोल्स रॉयस ब्लैक या व्हाइट कलर में देखी जाती है, लेकिन यह पिंक मॉडल काफी दुर्लभ है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
| डिटेल | जानकारी |
|---|---|
| कार का नाम | Rolls-Royce Phantom VIII Extended Wheelbase |
| कीमत | लगभग 12 करोड़ रुपये |
| मालिक | नीता अंबानी, चेयरपर्सन – रिलायंस फाउंडेशन |
| रंग | ऊपरी भाग – Velvet Orchid (डीप पिंक), निचला भाग – Rose Quartz |
| स्पेशल फीचर | गोल्ड प्लेटेड Spirit of Ecstasy, NMA एम्ब्रॉयडरी हेडरेस्ट |
| इंजन क्षमता | 6.75 लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन |
| पावर आउटपुट | 571 बीएचपी और 900 एनएम टॉर्क |
| पिछली लग्जरी कार | Rolls-Royce Cullinan Black Badge |
| Cullinan का रंग | Tuscan Sunshade (ऑरेंज शेड) |
स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव
रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB में 6.75 लीटर V12 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 571 बीएचपी की पावर और 900 एनएम टॉर्क देता है. यह कार पावर और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल है, जो हर सफर को बेहद स्मूथ और रॉयल बनाती है.
ये भी पढ़ें- जबरदस्त लुक व सेफ्टी अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue और Venue N Line, जानें कीमतें
कलीनन ब्लैक बैज का भी है जलवा
नीता अंबानी की गेराज में पहले से रोल्स रॉयस कलीनन ब्लैक बैज मौजूद है जिसे मुकेश अंबानी ने दिवाली 2023 में गिफ्ट किया था. यह कार टस्कन सन ऑरेंज शेड में कस्टमाइज्ड है और इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. अब उनकी नई पिंक रोल्स रॉयस इस कलेक्शन की शान और बढ़ा रही है.