18 लाख की इस बाइक को सुजुकी ने किया रिकॉल, ब्रेकिंग सिस्टम में निकली खराबी
हालिया मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जापानी ऑटो कंपनी ने भारत में हायाबुसा की 1056 यूनिट्स को वापस बुलाया है. इसमें वही बाइक शामिल हैं जो मार्च 2021 और सितंबर 2024 के बीच बनी हुई हैं. इसका मतलब है कि इस दौरान खरीदी गई अधिकांश बाइकों को रिकॉल से गुजरना होगा.

जब भी कोई सुपरबाइक के बारे में सोचता है, तो सबसे पहला ख्याल हायाबुसा का आता है. सुपरबाइक कैटेगरी में हायाबुसा का अलग ही भौकाल है. यह बाइक अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है. हालांकि, सुजुकी ने अब भारत में इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक के कुछ यूनिट्स को सर्विस रिकॉल किया है.
क्यों बुलाया वापस
हालिया मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जापानी ऑटो कंपनी ने भारत में हायाबुसा की 1056 यूनिट्स को वापस बुलाया है. इसमें वही बाइक शामिल हैं जो मार्च 2021 और सितंबर 2024 के बीच बनी हुई हैं. इसका मतलब है कि इस दौरान खरीदी गई अधिकांश बाइकों को रिकॉल से गुजरना होगा.
इस रिकॉल का उद्देश्य फ्रंट ब्रेक लीवर से जुड़ी समस्या का समाधान करना है. सुजुकी के अनुसार, बाइक में लीवर का रोल बेहद अहम होता है और इसके थ्रॉटल ग्रिप से संपर्क करने की संभावना है. ऐसे मामलों में यह संपर्क ब्रेकिंग पावर को कम कर सकता है और स्टॉपिंग डिस्टेंस को बढ़ा सकता है, जिससे सुरक्षा को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है.
कब तक होगी रिकॉल
इस गाड़ी को कब तक रिकॉल किया जाएगा, इसे लेकर सुजुकी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. आपकी बाइक रिकॉल होगी या नहीं, इसकी जानकारी सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर VIN डालकर चेक कर सकते हैं. हालांकि, जिनकी गाड़ी को रिकॉल के लिए बुलाया जाएगा, उनसे कंपनी सीधे संपर्क भी कर सकती है.
हायाबुसा की खासियत
हायाबुसा में 1340cc, चार-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 190 bhp और 150 Nm का पीक टॉर्क देता है. इस मोटर को बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से लैस छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मात्र 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 299 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक पहुंच सकती है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 16.90 लाख रुपये से होती है.
Latest Stories

E20 पेट्रोल पर चलने वाली पुरानी कार की वारंटी नहीं होगी रद्द, ऑटो कंपनियों ने दिया भरोसा

पावरफुल परफॉर्मेंस का स्टार है टर्बो, लेकिन लापरवाही पड़ेगी महंगी! जानें कैसे करें देखभाल

महीनों खड़ी रहने के बाद कार नहीं हो रही स्टार्ट? ये हैं असली वजह, जानें कैसे करें समाधान
