Tata की EV पर डिस्काउंट की बरसात, मिल रहा है 85000 तक का फायदा
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टियागो और टाटा पंच पर जनवरी में भारी डिस्काउंट दे रही है. इस महीने दोनो इलेक्ट्रिक कारों पर 85,000 रुपये तक की डिस्काउंट मिल रही है. ये डिस्काउंट पंच और टियागो ईवी के MY2024 और MY2025 मॉडल पर दी जा रही है.

Electric Car खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टियागो और टाटा पंच पर जनवरी में भारी डिस्काउंट दे रही है. इस महीने दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट पंच और टियागो ईवी पर दिया जा रहा है जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 2024 और 2025 में हुई है.
हालांकि, इन दोनों ईवी पर मिलने वाला डिस्काउंट इनके वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगा. इसमें पहला ग्रीन बोनस और दूसरा एक्सचेंज या स्क्रैपिंग बेनिफिट शामिल होगा. इसमें जनवरी 2025 में पिछले साल बने मॉडल पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जबकि 2025 के सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है.
टियागो के इन मॉडल्स पर है भारी डिस्काउंट
ऑटो कार की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा टियागो की EV 3.3 kW XE वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि 3.3 kW XT MR ट्रिम पर 70,000 रुपये की छूट दी जा रही है. टाटा टियागो 3.3 kW XT LR वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 85,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि टियागो EV 3.3 kW XZ+ और रेंज-टॉपिंग XZ+ Tech Lux वेरिएंट पर 60,000 रुपये का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा, MY2024 वेरिएंट पर जनवरी 2025 में 70,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
टाटा पंच के इन मॉडल्स पर है भारी छूट
वैसे तो टाटा मोटर्स की टाटा पंच भी टियागो की तरह ही है क्योंकि यह पेट्रोल, सीएनजी और ईवी में उपलब्ध है. लेकिन टाटा मोटर्स यह डिस्काउंट केवल ईवी मॉडल्स पर दे रही है. यह डिस्काउंट 2024 में बनी कारों पर 70,000 रुपये तक मिल रहा है. टाटा पंच के 3.3 kW MR स्मार्ट और स्मार्ट+ वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि 3.3 kW MR वेरिएंट के अन्य सभी मॉडल पर 50,000 रुपये की छूट दी जा रही है. टाटा पंच ईवी 3.3 kW LR ट्रिम पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है और 7.2 kW फास्ट चार्जर वाले LR ट्रिम पर 70,000 रुपये की छूट दी जा रही है. टाटा पंच ईवी के MY2025 मॉडल पर फ्लैट 40,000 रुपये की छूट मिल रही है.
Latest Stories

Honda की फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट बाइक CBR1000RR–R Fireblade SP की भारत में वापसी, जानें कीमत और फीचर्स

Maruti Victoris vs Hyundai Creta vs Grand Vitara: कौन सी SUV है ज्यादा पावरफुल, कीमत और स्पेसिफिकेशन पर डालें एक नजर

मारुति की नई SUV Victoris की कीमत आई सामने, जानें अलग-अलग वेरिएंट का प्राइस
