Maruti Suzuki के 40 साल की बादशाहत पर भारी पड़ी Tata Punch, 2024 में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
टाटा पंच ने मारुति सुजुकी की चार दशक पुरानी बादशाहत खत्म कर दी है और 2024 में सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड बनाया है. टाटा पंच के कई फीचर लोगों को पसंद आ रहे हैं. सेफ्टी के मामले में भी यह गाड़ी काफी मजबूत है. इसे एडल्ट यात्रियों की सेफ्टी के लिए 5 स्टार और बच्चों की सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है.

Tata Punch: टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय माइक्रो-एसयूवी, टाटा पंच के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इसने भारत में 5 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि टाटा ने पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मिलाकर हासिल की है. यह मॉडल हाल ही में 2024 में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. इसने लंबे समय से शीर्ष पर रही मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है, जो पिछले चार दशकों में पहली बार हुआ है. 2024 में पंच की 2,02,030 यूनिट्स बिकीं वहीं मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी अर्टिगा रही जो 1,74,035 यूनिट्स बिकीं.
क्यों है इतनी पॉपुलर
टाटा पंच की लोकप्रियता के पीछे इसकी किफायती कीमत, प्रैक्टिकलिटी और सेफ्टी है. इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और कमांडिंग ड्राइविंग पोजिशन है, जो एक कॉम्पैक्ट, शहर के अनुकूल पैकेज में एसयूवी जैसा अनुभव देता है. सेफ्टी के मामले में, पंच में डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं.
इन फीचर्स की वजह से इसे ग्लोबल NCAP से एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा, पंच ईवी ने भारत NCAP मानकों के तहत परीक्षण किए गए सभी टाटा वाहनों में सबसे अधिक सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.
यह भी पढ़ें: EPFO से नवंबर में जुड़े 14.63 लाख मेंबर्स, नए युवा सदस्यों की संख्या 4.81 लाख
कीमत
टाटा मोटर्स अलग-अलग ग्राहकों के लिए कई वेरिएंट पेश करती है. पेट्रोल वर्जन 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन से लैस है, जो 87.8PS और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. किफायती ऑप्शन चाहने वालों के लिए CNG वेरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
पेट्रोल-ओनली वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि पंच ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Latest Stories

Hyundai Creta EV Vs Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV: जानें कौन होती है जल्दी चार्ज और किसमें है लॉन्ग रूट का दम

KTM 250 Adventure vs Suzuki V-Strom 250: किसका इंजन पावरफुल, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Vespa ने लॉन्च किया नया स्कूटर, डिजाइन ऐसी की देखते ही कर लेंगे पसंद; जानिए कितनी है कीमत
