ट्रैक्टर की प्रमुख कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम, एक महीने में 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक; जानें क्या है वजह

देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उनके शेयरों में स्टॉक मार्केट के सूचकांक से अधिक गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक महीने की तर्ज पर मार्केट को देखें तो ट्रैक्टर कंपनियों के स्टॉक 20 फीसदी तक गिर गए हैं. जानें इस गिरावट का क्या है कारण.

प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम Image Credit: Mayur Kakade/E+/Getty Images

शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसका असर सभी तरह के निवेशकों पर पड़ रहा है. देश की बड़ी कंपनियों का हाल भी फिलहाल बेहाल है. इसी कड़ी में देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उनके शेयरों में स्टॉक मार्केट के सूचकांक से अधिक गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक महीने की तर्ज पर मार्केट को देखें तो ट्रैक्टर कंपनियों के स्टॉक 20 फीसदी तक गिर गए हैं.

कैसा रहा ट्रैक्टरों का बाजार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सूचकांक में आई गिरावट से ज्यादा थी. बीएसई के सेंसेक्स में पिछले एक महीने में 6.20 फीसदी की गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स 25 सितंबर को 85,169.87 के स्तर पर था जो 25 अक्टूबर यानी एक महीने बाद ये गिरकर 79,402.29 पर आ गया है. देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियां काफी मुश्किल में हैं.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड

देश की प्रमुख कंपनियों में से एक एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के शेयर पर काफी असर देखने को मिला है. कुबोटा के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं. बीएसई पर कुबोटा लिमिटेड के शेयर में पिछले एक महीने में 19.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 25 सितंबर को बीएसई पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के शेयर की कीमत 4,375.45 रुपये था, वो 25 अक्टूबर तक गिरकर 3,521 रुपये पर आ गया है.

स्वराज इंजन लिमिटेड

स्वराज ट्रैक्टर के इंजन को बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन लिमिटेड के शेयर में भी काफी गिरावट देखी गई है. महीने में स्वराज इंजन लिमिटेड के शेयर में 12.09 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 25 सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत 3,257.90 रुपये थी जो 25 अक्टूबर तक गिरकर 2,864 रुपये हो गए.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों ने भी काफी गिरावट का सामना किया है. एक महीने में कंपनी के शेयर में 11.98 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 25 सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत 3,089.10 रुपये थी जो 25 अक्टूबर तक गिर कर 2,716.95 रुपये हो गए हैं.

शेयरों में क्यों हो रही गिरावट?

बता दें कि सितंबर महीने में ट्रैक्टरों की बिक्री में 4.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल खराब मानसून के कारण ट्रैक्टरों की बिक्री में कमी देखी गई थी वहीं मौजूदा साल में अच्छी मानसून को लेकर जिस सुधार की उम्मीद की जा रही थी वो अभी दिखी नहीं है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने में ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री के मुकाबले वित्त वर्ष 2023-24 में 8.82 फीसदी की कमी देखी गई है. ट्रैक्टर कंपनियों को त्यौहारी सीजन में बिक्री में सुधार की उम्मीद है. बता दें कि कई कंपनियां इस दौरान विशेष ऑफर और योजनाएं भी पेश करेंगे जिससे बिक्री बढ़ सकती है.