Akshaya Tritiya: तनिष्क से कल्याण तक टॉप ज्वेलर्स के यहां कितना है 24K सोने का भाव, कहां मिलेगा सस्ता, करें चेक
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. अगर आप भी सोने की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो देश के टॉप गोल्ड ब्रांड्स के यहां आज कितना है सोने का भाव और कहां मिल रहा है सबसे सस्ता आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

Gold Rate on Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, इसे हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना अच्छा माना जाता है. साल 2025 में ये खास दिन 30 अप्रैल यानी आज है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको तनिष्क से लेकर कल्याण ज्वेलर्स तक तमाम प्रतिष्ठित ब्रांड में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव बताएंगे. साथ ही कहां आपको सबसे सस्ता सोना मिल सकता है और क्या ऑफर दिए जा रहे हैं, इसके बारे में भी बताएंगे.
टॉप ज्वेलर्स के यहां सोने के ताजा भाव
तनिष्क (Tanishq): 30 अप्रैल 2025 को यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 98,070 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22K सोने की कीमत 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये ब्रांड मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहा है.
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers): इसके Candere वेबसाइट के मुताबिक 30 अप्रैल को 24K सोने की कीमत 98,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने के भाव 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये ब्रांड भी ग्राहकों को रिझाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही है.
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds): यहां 22K सोने की कीमत 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये कीमतें 29 अप्रैल की शाम तक की हैं. कंपनी ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड से लेकर रिवॉर्ड तक दे रही है.

जॉयलुक्कास (Joyalukkas): अक्षय तृतीया पर यहां भी 22K सोने की कीमत 8,980 रुपये प्रति ग्राम है. यानी 10 ग्राम सोना आपको 89,800 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, एक दिन में 840 रुपये लुढ़का, जानें रिटेल प्राइस
MCX पर सस्ता हुआ सोना
सोने के भाव रिटेल लेवल पर भले ही आज थोड़े बढ़े हैं, लेकिन MCX पर सोना 30 अप्रैल को सस्ता हो गया है. अक्षय तृतीया के दिन सोना एमसीएक्स पर 406 रुपये लुढ़कर 95,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं वैश्विक हाजिर सोने की कीमतें भी बुधवार को 0.87% गिरकर 3,307.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं, जबकि मंगलवार को ये 3,316.35 डॉलर प्रति औंस थी.
कैसे तय होती है सोने की अंतिम कीमतें?
- सोने के आभूषण की अंतिम कीमत एक तय फॉर्मूले से तय होती है, जो इस प्रकार है:
- अंतिम कीमत = [सोने की कीमत × वजन (ग्राम)] + मेकिंग चार्ज + 3% GST + हॉलमार्किंग चार्ज
- मेकिंग चार्ज: डिजाइन की जटिलता और ब्रांड के आधार पर अलग-अलग होता है.
- GST: 3% की एकसमान दर से लिया जाता है.
- हॉलमार्किंग चार्ज: प्रति आभूषण 45 रुपये है, जो शुद्धता की गारंटी के लिए जरूरी है.
Latest Stories

सोना-चांदी की चमक बरकरार, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ; MCX पर मामूली गिरावट

Bank Holiday: 2 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

Axis Mutual Fund घोटाला: फ्रंट-रनिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, देशभर में छापेमारी शुरू
